कौन हैं केरल में इतिहास गढ़ने वाली बीजेपी के वीवी राजेश? एक बड़े बदलाव के मिल रहे संकेत

केरल विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों पहले बीजेपी ने ढहाया लेफ्ट का 45 साल पुराना किला, आगामी विसचु में यह जीत कर सकती है संजीवनी का काम

Vv Rajesh Mayor
Vv Rajesh Mayor

भारतीय जनता पार्टी ने केरल में इतिहास गढ़ दिया है. केरल की राजधानी तिरुनवंतपुरम के नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी. बीजेपी ने यहां वीवी राजेश को मेयर बनाया है. वे केरल में बीजेपी के पहले मेयर हैं. बीजेपी को यह उपलब्धि 45 सालों के बाद मिली है. नगर निगम के नवनिर्वाचित बीजेपी पार्षदों और पार्टी के जिला नेताओं की बैठक में वीवी राजेश को मेयर घोषित किया गया था. वीवी राजेश के तौर पर तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी ने पहली बार परचम लहराया है. वीवी राजेश केरल बीजेपी के सचिव भी हैं.

वीवी राजेश का मेयर बनना केरल की राजधानी में बीजेपी के लिए एक प्रतीकात्मक उपलब्धि माना जा रहा है. इसे राज्य की शहरी राजनीति में एक बड़े बदलाव के रूप में भी देखा जा रहा है. यहां 45 सालों से लेफ्ट पार्टियों के शासन का अंत हुआ है. इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुरेश गोपी ने त्रिशूर सीट से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों के शक्ति प्रदर्शन ने बढ़ाया सियासी पारा, टेंशन में योगी सरकार!

वी.वी. राजेश दो बार पार्षद, राज्य सचिव, पूर्व युवा मोर्चा राज्य अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी तिरुवनंतपुरम जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद ही वीवी राजेश के नाम पर सहमति बनी थी. पहले इस पद के लिए रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) आर श्रीलेखा को उम्मीदवार बनाने की बातें चल रही थीं लेकिन फिर बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व में हस्तक्षेप किया और वीवी राजेश कान नाम तय किया गया. वीवी ने CPIM शासित नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह का नेतृत्व किया था और पार्टी का विस्तार करने अहम भूमिका निभाई थी.

राजेश को बीजेपी के 50 पार्षदों के साथ एक निर्दलीय का समर्थन भी मिला. बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में 50 सीटें जीतकर इतिहास रचा और 45 साल पुराने लेफ्ट के गढ़ ढहा दिया. कांग्रेस के UDF को 19 जबकि एलडीएफ को 29 सीटें ही मिल सकी. केरल विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों पहले प्रदेश की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मिली बड़ी जीत बीजेपी के लिए संजीवनी का काम कर सकती है.

Google search engine