‘लड़ाई करनी है तो बाहर आ जाना’-रोत के सामने BAP विधायक ने दी बीजेपी सांसद को धमकी

rajasthan politics
rajasthan politics

राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, डूंगरपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की एक बैठक में हुआ भयंकर हंगामा, सरकारी मीटिंग में नेताओं के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं, बैठक में बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत, उनकी पार्टी के आसपुर सीट से विधायक उमेश डामोर और उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत हिस्सा के बीच हुई जोरदार बहस, इतना ही नहीं बाप के विधायक ने बीजेपी सांसद रावत को दी धमकी कि लड़ना है तो बाहर आ जाना, बैठक के दौरान बीएपी सांसद राजकुमार रोत एजेंडे से हटकर राज्य सरकार के मुद्दे उठा रहे थे जिसे लेकर भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने आपत्ति की और फिर शुरु हुआ हंगामा, हालात इतने बिगड़ गए कि बैठक 15 मिनट तक बाधित रही, बैठक में सांसद राजकुमार रोत ने कहा- बैठक का अध्यक्ष मैं हूं और यहां क्षेत्र की हर उस समस्या पर चर्चा हो सकती है जो जनता से जुड़ी है, बहस तब और बढ़ गई जब रोत ने आरोप लगाया कि मन्नालाल रावत केवल माहौल खराब करने आए हैं और वे डूंगरपुर का विकास नहीं चाहते, देखें पूरा वीडियो

Google search engine