‘राहुल बाबा, थकना मना है..’ शाह ने समझायी ‘हार डेवलपमेंट’ की पॉलिटिक्स सीख

अहमदाबाद के एक कार्यक्रम में शामिल होकर अमित शाह ने राहुल गांधी के बार बार चुनाव हारने पर तीखा निशाना, 2029 में एक बार फिर मोदी सरकार के आने और बंगाल जीत का दावा ठोका

amit shah on rahul gandhi
amit shah on rahul gandhi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा तंज कसते हुए 2029 में एक बार फिर देश में मोदी सरकार आने का दावा ठोका है. साथ ही साथ आगामी पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू चुनाव में भी कांग्रेस की करारी शिखस्त का ऐलान करते हुए राहुल गांधी को ‘हार डेवलपमेंट’ की पॉलिटिक्स का पाठ पढ़ाया. अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति देश की सोच से मेल नहीं खाती. राहुल गांधी विकास और सुशासन जैसे मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय कानूनी और टेक्निकल मुद्दों में उलझे रहते हैं. शाह ने तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल, आप अभी से थकिए मत, आगे भी हारना है. आप पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी चुनाव हारेंगे. 2029 में पीएम मोदी के नेतृत्व में BJP एक बार फिर सत्ता में लौटेगी.’ शाह पश्चिमी इलाके में 27 किलोमीटर लंबी नई ड्रेनेज लाइन का उद्घाटन करने अहमदाबाद पहुंचे थे.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावों में बार-बार हार डेवलपमेंट की पॉलिटिक्स न समझ पाने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार इसलिए हार रही है, क्योंकि वह उन मुद्दों से दूर है जिनका जनता समर्थन करती है. कांग्रेस ने राम मंदिर, सर्जिकल स्ट्राइक, आर्टिकल 370, यूनिफॉर्म सिविल कोड, तीन तलाक और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के फैसलों का विरोध किया.

यह भी पढ़ें: यूपी में ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर बीजेपी का यू-टर्न, जारी की चेतावनी

बीजेपी सांसद ने अपने तंज तीखे करते हुए कहा कि राहुल गांधी आम लोगों की वास्तविक समस्याओं को समझने के बजाय SIR जैसे मुद्दों को समझने में लगे रहते हैं. यह उनकी जिम्मेदारी भी नहीं है, फिर भी वे इन्हीं विषयों में उलझे रहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जब आप हर उस फैसले का विरोध करते हैं, जिसे जनता का समर्थन मिला हो, तो वोट कहां से आएंगे? अगर लोगों की पसंद का विरोध करोगे तो तुम्हें वोट कैसे मिलेंगे.

बता दें कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जीत की हैट्रिक जमा चुके हैं. पिछले तीनों विस चुनावों में ममता को एकतरफा जीत हासिल हुई है. इस बार बीजेपी अपनी सियासी जमीन तैयार करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. यहां कांग्रेस पूरी तरह से फर्श पर है. अब देखना होगा कि बीजेपी कांग्रेस पर वार करके किस तरह से विपक्ष को विधानसभा से पूरी तरह गायब करती है.

Google search engine