दिलीप सैकिया की जीवनी | Dilip Saikia Biography in Hindi

dilip saikia biography in hindi
dilip saikia biography in hindi

Dilip Saikia Latest News – दिलीप सैकिया असम भाजपा के प्रमुख नेता है और वर्तमान में असम भाजपा के अध्यक्ष है. असम के मंगलदोई लोकसभा सीट से दो बार के सांसद रहे सैकिया भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव है, इसके साथ ही वह कई केंद्रीय समितियों के सदस्य भी रह चुके है. दिलीप सैकिया के कारण भाजपा को असम में अपनी स्थिति को मजबूत करने में बहुत सहयोग मिला है. इस लेख में हम आपको असम भाजपा के अध्यक्ष दिलीप सैकिया की जीवनी (Dilip Saikia Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

दिलीप सैकिया की जीवनी (Dilip Saikia Biography in Hindi)

पूरा नामदिलीप सैकिया
उम्र52 साल
जन्म तारीख01 सितंबर 1973
जन्म स्थाननलबाड़ी, असम
शिक्षाबी.कॉम
कॉलेजगुवाहाटी विश्वविद्यालय
वर्तमान पदअसम भाजपा के अध्यक्ष
व्यवसायराजनीतिक, व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता
राजनीतिक दलभारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पिता का नामस्वर्गीय प्रबीन सैकिया
माता का नामस्वर्गीय पुष्पलता सैकिया
पत्नी का नामनिजू बर्मन सैकिया
बेटें का नाम1 बेटा
बेटी का नाम1 बेटी
स्थाई पतावार्ड नंबर 9 भेबरघाट मंगलदाई असम
वर्तमान पताबंगला संख्या 3, महादेव रोड, नई दिल्ली
फोन नंबर9101910213,09435102073, 9101910213
ईमेलsaikia[dot]dilip[at]mpls[dot]sansad[dot]in

दिलीप सैकिया का जन्म और परिवार (Dilip Saikia Birth & Family)

दिलीप सैकिया का जन्म 1 सितंबर 1973 को असम के नलबाड़ी जिले के पूर्णा कामदेव में हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय प्रबीन सैकिया और माता का नाम स्वर्गीय पुष्पलता सैकिया है.

दिलीप सैकिया का विवाह 28 जनवरी 2007 को निजू बर्मन सैकिया से हुआ हैं. उनके दो बच्चे है. दिलीप सैकिया धर्म से हिन्दू है.  उनपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

दिलीप सैकिया की शिक्षा (Dilip Saikia Education)

दिलीप सैकिया ने वर्ष 1994 में गुवाहाटी विश्वविद्यालय के अंतर्गत गुवाहाटी कॉमर्स कॉलेज से बी.कॉम (स्नातक) किया है.

दिलीप सैकिया का शुरुआती जीवन (Dilip Saikia Early Life)

शुरूआती दिनों में दिलीप सैकिया छात्र राजनीति में सक्रिय थे. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में छात्र नेता हुआ करते थे. इस भूमिका में वे राज्य स्तर पर एबीवीपी का नेतृत्व कर चुके है. सक्रिय राजनीति में आने से पहले दिलीप सैकिया असम में एबीवीपी के राज्य सचिव और राज्य संगठनात्मक सचिव थे.

दिलीप सैकिया का राजनीतिक करियर (Dilip Saikia Political Career)

दिलीप सैकिया असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रमुख नेता हैं और पार्टी के कई बड़े पड़े पद पर आसीन रह चुके है. दिलीप सैकिया की राजनीतिक यात्रा लगभग एक दशक पहले आरम्भ हुई. वे 2015 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. पार्टी में आये हुए उनके अधिक समय नहीं हुए है पर भाजपा में शामिल होने से पहले सैकिया एक छात्र नेता के तौर पर राज्य स्तर पर लोकप्रिय थे. अब यही कारण रहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मंगलदोई लोकसभा सीट से टिकट दिया. अपने पहले ही चुनाव में उनकी जीत हुई.

2019 में मंगलदोई लोकसभा क्षेत्र से पहली बार चुने जाने के बाद से, वे 2024 के लोकसभा चुनाव में भी इसी सीट से भाजपा के टिकट पर विजयी रहे. इस तरह वे लगातार दो बार 2019 और 2024 में असम के मंगलदोई लोकसभा क्षेत्र से जीत चुके है. वर्तमान में भी वे इसी सीट से संसद सदस्य है.

दिलीप सैकिया की लगातार जीत जहाँ उनके करियर के लिए सर्वश्रेष्ठ था तो वही पार्टी के लिए भी यह एक वरदान के समान था. दिलीप सैकिया की यह जीत देश के लिए भी अच्छी थी, अब चूँकि असम भारत का संवेदनशील राज्य है और वहां बांग्लादेशी घुसपैठिये व रोहिग्या से लगातार संकट बना हुआ है. इसलिए वहां से भाजपा जैसे राष्ट्रवादी पार्टी का मजबूत होना बहुत जरुरी है. इस तरह भाजपा क्षेत्र में पहले से अधिक मजबूत हुई.

बाद में, दिलीप सैकिया केंद्र स्तर समय समय पर बनाई गई कई समितियों के सदस्य भी रह चुके है. वे भारत सरकार की पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी स्थायी समिति, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की सलाहकार समिति, 2024 वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त समिति, जल संसाधन विभाग की स्थायी समिति. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी समिति, जल संसाधन समिति, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं वितरण संबंधी सलाहकार समिति, तिब्बत के लिए सर्वदलीय भारतीय संसदीय मंच सहित भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के सदस्य रह चुके है. इसके अलावे वे लोकसभा पैनल के अध्यक्ष भी रह चुके है.

दिलीप सैकिया भारतीय जनता पार्टी पूर्व राष्ट्रीय महासचिव भी है. इसी के साथ दिलीप सैकिया को 17 जनवरी 2025 को भाजपा, असम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.

वर्तमान में, दिलीप सैकिया असम भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष है.

दिलीप सैकिया की संपत्ति (Dilip Saikia Property)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार दिलीप सैकिया की कुल संपत्ति 2 करोड़ 64 लाख रूपये है जबकि उनपर 37 लाख रूपये का कर्ज है.

इस लेख में हमने आपको असम भाजपा के अध्यक्ष दिलीप सैकिया की जीवनी (Dilip Saikia Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine