फोन टैपिंग और किरोड़ी मीणा को लेकर डोटासरा ने फिर दिया बड़ा बयान

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरका रपर साधा निशाना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को लेकर बोले डोटासरा, फ़ोन टैपिंग के सवाल पर मदन राठौड़ ने दिया है बयान कि हम ऐसे कोई गैगैर-कानूनी कमा नहीं करते, विपक्ष आरोप लगाता है, इस पर डोटासरा ने कहा- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जी की याददाश्त कमजोर हैं.. या फिर वो किसी भूल में भ्रमित हैं, फोन टैपिंग का गंभीर आरोप विपक्ष ने नहीं, भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वयं किरोड़ी लाल मीणा जी ने लगाया है, भाजपा सरकार पर बजरी और अवैध खनन के भ्रष्टाचार को ढकने एवं अपने ही मंत्री की जासूसी व फोन टैपिंग का संगीन आरोप है, डोटासरा ने आगे कहा- गृह विभाग स्वयं मुख्यमंत्री जी के पास है, इसलिए उन्हें इस संगीन आरोप पर सदन में जवाब देना चाहिए, विपक्ष पर आरोप लगाकार भाजपा अपने मुख्यमंत्री को बचा नहीं सकती, राजस्थान की जनता सच जानना चाहती है

Google search engine