संसद में घुसपैठ के बाद 14 सांसदों के निलंबन की क्या वजह रही?

चलते सदन में दो युवकों के हाउस में कूदने की घटना के बाद पक्ष-विपक्ष में तनातनी, पीएम-गृहमंत्री-स्पीकर दे चुकी सफाई लेकिन हंगामा लगातार जारी, 22 दिसंबर तक चलनी है शीतकालीन सत्र की कार्यवाही

om birla
om birla

13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ मामले के बाद 14 विपक्षी सांसदों को सदन के पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है. इस पर विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. विपक्ष हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही बार बार बाधित हो रही है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा में हुई चूक और घुसपैठ पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. इन सभी ने संसद में घटी इस घटना को दुखद बताते हुए मामले की गहराई में जाने की बात कही है. इसके बाद सदन से 14 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इस मसले पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अपनी सफाई दी है.

स्पीकर ओम बिड़ला ने अपने सभी सांसदों के नाम एक खुला पत्र लिखते हुए उक्त 14 सांसदों के सस्पेंशन की असल वजह बताई है. लोकसभा स्पीकर ने चिट्‌ठी में लिखा, ‘सांसदों का निलंबन सदन की पवित्रता बनाए रखने के लिए किया गया है. इसे संसद की सुरक्षा चूक से न जोड़ें. देश सदन की कार्यवाही के दौरान ऐसे आचरण की उम्मीद नहीं करता. इसलिए सांसदों को निलंबित करने का फैसला लेना पड़ा.’

पत्र में लिखा गया है कि सदस्यों के निलंबन और सुरक्षा चूक की घटना के बीच कोई संबंध नहीं है. निलंबन पूरी तरह से सदन की पवित्रता बनाए रखने के लिए किया गया है. यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ सदस्य और राजनीतिक दल कुछ सांसदों के निलंबन के फैसले को 13 दिसंबर को हुई घटना से जोड़ रहे हैं. यह गलत है. सदन में पिस्तौल लेकर आने, नारे लगाने, गैलरी से कूदने और पर्चे फेंकने जैसी घटनाएं पहले भी हुई हैं. सांसदों ने पहले भी सदन में कई बार एकजुटता और संकल्प का प्रदर्शन किया है.घटना वाले दिन सभी दलों के नेताओं के साथ सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा हुई थी और बैठक के दौरान दिए गए कुछ महत्वपूर्ण सुझावों को तुरंत लागू किया गया था.

लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने पत्र में यह भी लिखा कि सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसकी प्लानिंग करने के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई है, जो सीआरपीएफ महानिदेशक के पैनल से अलग है. कमेटी जो रिपोर्ट देगी, उसे सदन में शेयर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अब विधानसभा में गरजेंगे हनुमान, लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि संसद की सुरक्षा चूक पर 14 दिसंबर को सदन में जमकर हंगामा हुआ था. इसके बाद विपक्ष के 14 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया. इनमें 13 लोकसभा सांसद हैं, जिनमें कांग्रेस के 9, CPI (M) के 2, DMK और CPI के एक-एक सांसद हैं. राज्यसभा से TMC सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. सर्कुलर में कांग्रेस के सांसद टी एन प्रतापन, हिबी ईडन, जोथिमानी, राम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस ​​​​​​, मनिकम टैगोर, एमडी जावेद, वीके श्रीकंदन और बेनी बेहनन का नाम शामिल है. राज्यसभा से TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को सस्पेंड किया गया है. संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा. 15 बैठकों के दौरान कुल 21 बिलों पर चर्चा और वोटिंग होनी है.

याद दिला दें कि 13 दिसंबर को सदन की कार्यवाही के दौरान दोपहर एक बजे नई संसद में विजिटर गैलेरी से दो युवक लोकसभा आउस में कूद गए थे. इन युवकों ने सदन में स्मोक कैन भी फैंकी. इसके बाद सांसदों ने इन दोनों को पकड़ धुनाई कर दी और बाद में सिक्योरिटी इन्हें पकड़ कर ले गयी. इसी समय सदन के बाद दो अन्य युवक-युवतियों ने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इन्हें भी गिरफ्तार किया गया है. मामले में अब तक 6 गिरफ्तारी हो चुकी है.

Leave a Reply