राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, चुनाव में हुई हार के बाद एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे होंगे पड़ोसी, विधानसभा स्पीकर की अनुमति से सिविल लाइंस स्थित 49 नंबर का बंगला पूर्व सीएम अशोक गहलोत को कर दिया गया अलॉट, अब विधानसभा स्पीकर के चुनाव होने के बाद कभी भी गहलोत इस बंगले में हो सकते है शिफ्ट, बता दें इस वक्त वर्तमान स्पीकर डॉ. सीपी जोशी का सरकारी निवास है बंगला नंबर 49, यह निवास है सिविल लाइंस में बंगला नंबर 13 के ठीक सामने, बंगला नंबर 13 में रहती हैं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पिछले कार्यकाल में जब मैडम राजे थी मुख्यमंत्री, तब भी वे रहती थीं इसी बंगले में और पूर्व सीएम के नाते अशोक गहलोत रहते थे उनके सामने वाले बंगले में ही