राज्य और केंद्र के बीच कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर खींचतान, युवाओं को करना पड़ेगा इंतजार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्री वैक्सीन का ऐतिहासिक फैसला तो ले लिया लेकिन युवाओं को करना पड़ेगा वैक्सीन का इंतजार, राजस्थान सरकार ने खुद ही स्वीकारी 15 मई तक वैक्सीन नहीं होगी उपलब्ध, वैक्सीन खरीद की मारामारी के बीच सीरम ने खड़े किए हाथ

फ्री वैक्सीन के फैसले के बाद भी करना पड़ेगा इंतजार
फ्री वैक्सीन के फैसले के बाद भी करना पड़ेगा इंतजार

Politalks.news/Rajasthan. देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 1 मई से पूरेेे देश में 18 से 45 वर्ष की आयु वाले सभी युवाओं का वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा जिसके तहत राजस्थान की गहलोत सरकार ने प्रदेश में 18 से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को फ्री वैक्सीन लगाने का फैसला तो ले लिया हैै, लेकिन राजस्थान सरकार ने 15 मई तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की बात भी कही है. प्रदेश में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों के वैक्सीनेशन पर अभी नई तारीख बताने में असमर्थता जाहिर की है. राजस्थान सरकार के अफसरों ने सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन खरीदने के लिए संपर्क किया, qलेकिन वहां स्टॉक उपलब्ध नहीं बताया गया है.

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों 18 से 45 वर्ष उम्र वालों के वैक्सीनेशन के लिए सीधे कंपनियों से वैक्सीन खरीदने को कहा था. केंद्र सरकार कह रही है कि हमने राज्यों से छूट दे दी है. कंपनी से सीधे खरीद कर आप वैक्सीन लगवाएं. जबकि गहलोत की सरकार कह रही है कि केंद्र सरकार वैक्सीनेशन फ्री कर दे.

इस बारे में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि- हमारे अफसरों ने सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन खरीदने के लिए सपंर्क किया था, लेकिन सीरम इंस्टीट्यूट ने हमारे अफसरों से कहा है कि अभी तक उनके पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. सीरम इंस्टीट्यूट इस समय केन्द्र सरकार के साथ हुए कमिटमेंट को भी 15 मई तक पूरा नहीं कर पा रहा. अब इस स्थिति में 18 से 45 साल की आयु वर्ग को प्रदेश में वैक्सीनेट करने का काम सीरम इंस्टीट्यूट से राजस्थान को वैक्सीन उपलब्ध कराने पर ही निर्भर करेगा.माना जा रहा है कि 15 मई के बाद ही वैक्सीनेशन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- ‘जादूगर’-‘महारानी’ के बीच सियासी जुगलबंदी की अटकलों पर एनकाउंटर टीम को शाबासी ने लगाई मुहर!

18 से 45 वालों के वैक्सीनेशन में यह है विवाद

केंद्र सरकार ने 18 से 35 वालों के वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकारों को अपने स्तर पर कंपनियों से सीधे वैक्सीन खरीदने का विकल्प दिया. कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों ने केंद्र और राज्यों के लिए दरें अलग-अलग कर दी हैं. ये दरें दोगुनी से ज्यादा हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर 18 साल से ऊपर वाले युवाओं के लिए फ्री वैक्सीनेशन का खर्च केंद्र द्वारा उठाने की मांग की है.

मुख्य्मंत्री अशोक गहलेात ने वैक्सीन की कीमतों पर भी सवाल उठाए हैं. लेकिन केंद्र ने मामला राज्यों पर छोड़ दिया है. राज्य सरकार केंद्र से वैक्सीन का खर्च उठाने की मांग कर रही है. केंद्र-राज्य की इस खींचतान के कारण 1 मई से राजस्थान में वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा.

मरुधरा की करीब 3.75 करोड़ की आबादी खींचतान के चलते वैक्सीन से वंचित

प्रदेश में 18 साल से 45 साल के बीच की आबादी 3.75 करोड़ है. यह आबादी युवाओं और कामकाजी लोगों की है. 18 से 45 साल की आबादी का प्रदेश की जीडीपी में तो बड़ा योगदान है ही, यह आबादी प्रदेश का भविष्य भी है. केंद्र और राज्य के बीच वैक्सीन की लड़ाई में अब यह आबादी अपनी सुरक्षा से वंचित हो रही है. केंद्र सरकार ने 18 से 45 साल के आयु वर्ग को 1 मई से वैक्सीनेशन की घोषणा तो कर दी, लेकिन वैक्सीन खरीदने का जिम्मा राज्य सरकारों पर डाल दिया. ऊपर से वैक्सीन की कीमत भी राज्यों के लिए 150 की जगह 400 रुपए प्रति डोज कर दी.

यह भी पढ़ें- बेनिवाल ने किसानों, ठेला चालकों व अन्य के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग पर CM गहलोत से की अपील

राजस्थान सहित कई राज्य अब वैक्सीन की अलग अलग कीमतों पर सवाल उठाते हुए केंद्र से 18 साल से ज्यादा वालों के फ्री वैक्सीनेशन की मांग कर रहे हैं. इस खींचतान का असर अब वैक्सीनेशन पर दिख सकता है. प्रदेश की युवा आबादी के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू करने में कम से कम 15 दिन से एक महीने की देरी होना तय माना जा रहा है

 

अब तक राजस्थान में 1.20 करोड़ का वैक्सीनेशन

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के अनुसार कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 1 करोड़ 20 लाख 57 हजार से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुके हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार 1 मई 2021 से 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेट किया जाना है. अब केंद्र सरकार जिस दिन हमें वैक्सीन उपलब्ध कराएगी, उसी दिन से हम 18 से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे.

राजस्थान में कोरोना का अपडेट

राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,355 नए संक्रमित केस मिले हैं. वहीं 74 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इन आंकड़ों को मिला कर राजस्‍थान में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,27,616 हो गई है. वहीं कुल मामले अभी तक पांच लाख के करीब पहुंच गए हैं. वहीं कुल मौत की संख्या 3527 हो गई है.

Leave a Reply