468 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, देश में 24 घण्टों में 677 नए कोरोना मरीज आए सामने, 26 की हुई मौत

लॉक डाउन का 15वां दिन, कुल 4728 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, जिनमें 1445 अकेले तब्लीगी जमात से, पिछले 12 घंटों में सामने आए 168 नए मामले, 348 मामलों के साथ देश में टॉप 5 में पहुंचा राजस्थान

Corona Update India
Corona Update India

पॉलिटॉक्स न्यूज. कोरोना संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन खुलने में केवल सप्ताहभर का समय रह गया है लेकिन कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या पहले से जहां दोगुनी तेजी से बढ़ती जा रही थी, वहीं पिछले केवल एक हफ्ते में ये आंकड़ा दोगुना को भी पार गया है. बात करें पिछले 24 घंटों की तो देश में 677 कोरोना के मरीज बढ़ गए हैं. वहीं मंगलवार को नए मामले की संख्या 573 थी. वहीं पिछले 12 घंटों में 168 कोरोना के मरीज बढ़े हैं. कोरोना के ये आंकड़े मंगलवार को 5192, सोमवार को 4362, रविवार को 4111, शनिवार को 2902, शुक्रवार को 2301, गुरुवार को 1804 थे जो अब 5360 हैं.

देश में कोरोना से अब तक 164 मौत हो चुकी है जबकि ठीक होने वालों की संख्या 468 है. कुल मिलाकर अभी 4728 एक्टिव मरीज हैं. इन आंकड़ों में 21 राज्यों के 1445 से अधिक तबलीगी से जुड़े लोग भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में 26 मौत कोरोना के चलते हो चुकी है जबकि पिछले 12 घंटों में दो लोगों की मौत हुई है. सोमवार को ये आंकड़ा 136 था. राजस्थान में पिछले 12 घंटों में 5 नए मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से संक्रमित मरीजों के मामले में राजस्थान 348 केस से साथ देश में टॉप 5 राज्यों में शामिल हो गया है.

आइए जानते हैं विभिन्न राज्यों में कोरोना संकट के क्या हालात हैं..

राजस्थान
शुरुआत करें राजस्थान से तो यहां 348 कोरोना से संक्रमित मरीज हैं. ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो चुकी है जिनमें से कई डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं. पिछले 12 घंटों में 5 नए कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें जयपुर में 3, बांसवाड़ा और बीकानेर में एक-एक नया केस सामने आया है. पिछले 48 घंटों में 125 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को 42, सोमवार को 35, रविवार को 60 नए मरीज सामने आए थे जबकि शनिवार को ये संख्या 201 थी. अब तक राजस्थान में कोरोना से 6 मौत हो चुकी है. कोटा में भी एक की मौत हुई है.

भीलवाड़ा के बाद अब रामगंज बड़ी चुनौती, तब्लीगी जमात मामले की जांच SC के जज से कराएं- गहलोत

जयपुर में सबसे अधिक 109 पॉजिटिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 6 नए केस सामले आए हैं. इनमें 98 मरीज रामगंज इलाके के हैं. ईरान से लाए गए मरीजों की संख्या भी काफी है. रामगंज सहित चारदीवारी को पूरी तरह सील कर दिया गया है. यहां चिकित्साकर्मियों के अलावा किसी को भी अंदर जाने या बाहर निकलने की सख्त मनाही है. भीलवाड़ा सहित कई शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है.

दिल्ली
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां हालात तबलीगी जमात में मिले संक्रमित लोगों से सबसे अधिक खराब हैं. यहां कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा 576 है और 8 की मौत हो चुकी है. 16 कोरोना मरीजों के ठीक होने की सूचना है. तबलीगी जमात से जुड़े मरीजों की संख्या 398 के करीब है. पिछले 24 घंटों में 51 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं वहीं दो के सही होकर डिस्चार्ज होने की सूचना मिली है. बता दें, राजधानी की 16 मस्जिदों में से 800 से अधिक जमाती मिले हैं, उनकी रिपोर्ट आना शेष है. अगर इनमें से कुछ पॉजिटिव आते हैं तो हालात ज्यादा खराब हो सकती है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1018 तक जा पहुंची है. यहां पिछले 24 घंटों में 150 नए मामले सामने आ चुके हैं. सोमवार को राज्य में 120 नए संक्रमित सामने आए थे और 7 मौत हुई. वहीं अब तक राज्य में कोरोना से 66 मौत हो चुकी है जो देश में सबसे अधिक है. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 642 को पार कर गई है. शनिवार को मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में 26 नर्स और 3 डॉक्टर पॉजिटिव मिले थे. उसके बाद 270 कर्मचारियों की जांच कराई गई है.

रासुका के बाद भी जमातियों द्वारा डॉक्टरों के साथ बदसलूकी जारी, यूपी में फिर से मिले 7 विदेशी जमाती

सीएम उद्धव ठाकरे के घर के पास एक चायवाला भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. उसके बाद उनके आवास मातोश्री के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा में लगे 150 जवानों की कोरोना जांच की गई है. वहीं पुणे दूसरे नंबर पर है, यहां करीब 159 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. यहां पिछले 24 घंटों में 9 कोरोना मरीज सामने आए हैं. प्रदेशभर में 79 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है.

मध्य प्रदेश
बात करें मप्र की तो यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 321 को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में 53 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि 2 की मौत हुई है. प्रदेशभर में कुल 23 लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हो चुकी है. कोरोना मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 268, सोमवार को 229 और रविवार को 182 था. सबसे अधिक मरीज इंदौर में हैं जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 151 से अधिक है जबकि भोपाल में 85 मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेशभर में 21 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

15 दिन में सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा तीसरा पत्र, कोरोना संकट के मध्यनजर दिए 5 सुझाव

वहीं एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. साथ ही वक्त रहने सभी जमातियों और संक्रमित लोगों को बाहर आने को कहा है.

उत्तर प्रदेश
बात करें योगी गढ़ की तो यहां भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां अभी तक 332 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं जिनमें से 21 के ठीक होने की खबर है. यूपी में कोरोना वायरस के चलते तीन की मौत हो चुकी है. इनमें बस्ती, मेरठ और वाराणसी का एक-एक व्यक्ति शामिल है. सरकार के अनुसार, कुल मरीजों में से इनमें 168 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. पिछले 24 घंटों में 24 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि मंगलवार को 314, सोमवार तक 305 और रविवार को 276 था. इस तरह से देखा जाए तो पिछले 48 घंटों में 32 से ज्यादा कोरोना से मामले सामने आ चुकी हैं.

गुजरात
प्रदेश में अब तक कोरोना के 179 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 17 नए मरीज और दो की मौत और 48 घंटों में 36 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि चार की मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना से कुल 16 मौत हुई है. 25 लोगों के ठीक होने की भी खबर है. अहमदाबार में कोरोना से सबसे अधिक मरीज हैं, यहां 83 मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में मिले 17 मामलों में से 6 मामले अहमदाबाद के सामने आए हैं. वरोदरा और सूरत में भी एक एक नया मरीज मिला है.

बिहार
अब आते हैं बिहार की ओर जहां 38 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 6 नए मरीज सामने आए हैं. वर्तमान में 22 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है. 15 लोग ठीक होकर लौट चुके हैं.

पश्चिम बंगाल
अब आते हैं प.बंगाल की ओर, जहां मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. यहां अब तक 91 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में यहां 11 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं जबकि तीन ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. कुल 13 लोगों के ठीक होने की खबर है. इस तरह कुल 75 एक्टिव मरीज हैं.

भादरा विधायक बलवान पूनियां ने सीएम से की लॉक डाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने की मांग

पंजाब
पंजाब में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े थे लेकिन पंजाब सरकार की मुस्तैदी से स्थिति नियंत्रण में है लेकिन मामले अभी भी बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अभी तक 99 कोरोना के मामले हैं जिनमें से 77 एक्टिव केस हैं. 14 ठीक हो चुके हैं लेकिन अभी तक 8 की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में यहां 20 कोरोना के नए मरीज मिले हैं और एक की मौत भी हुई है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में हालांकि कोरोना से दस्तक दी है लेकिन कुछ ही दिनों में यहां कोरोना मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है. शनिवार को ये आंकड़ा केवल 16 था. ठीक होने वालों की संख्या चार है. फिलहाल यहां से किसी की भी मौत की खबर नहीं मिली है. वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 27 है.

अन्य राज्य
कोरोना के मरीजों में तमिलनाडू दूसरे नंबर पर है जहां 690 के करीब पॉजिटिव मरीज हैं. पिछले 48 घंटों में यहां 69 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. यहां 7 मौत भी हो चुकी है जो जमात से लौटे थे. इसी तरह तेलंगाना में 404 (पिछले 12 घंटे में नए 50 मरीज), केरल में 336 (पिछले 12 घंटे में नए 8 मरीज), आंध्रा में 314 (पिछले 12 घंटे में नए 10 मरीज), कर्नाटक में 175, हरियाणा में 143 (पिछले 24 घंटे में नए 13 मरीज), जम्मू कश्मीर में 125 (पिछले 24 घंटे में नए 16 मरीज) और छत्तीसगढ़ में 18 कोरोना संक्रमित मामले हैं.

नोट: सभी आंकड़े भारत सरकार की कोविड-19 से लिए गए हैं.

Leave a Reply