पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान में पंचायत राज चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 जनवरी को सम्पन्न हो गया अब दूसरे चरण का मतदान 22 जनवरी को होगा. दूसरे चरण के चुनाव में सरपंच के लिए 15334 और पंच के लिए 43376 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. प्रदेशभर के 25 जिलों में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में 21 सरपंच और 7466 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं.
प्रदेश में 22 जनवरी को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में 74 पंचायत समितियों की 2333 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 24924 उम्मीदवारों ने 25009 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद इनमें से 24383 नामांकन वैध पाए गए. नाम वापसी की तिथि तक इनमें से 9028 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. इस तरह दूसरे चरण में सरपंच के लिए 2333 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 15334 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.
इसी तरह पंच पद के लिए प्रदेश के 25 जिलों की 2333 ग्राम पंचायतों के 22593 वार्डों में 66647 उम्मीदवारों ने 66696 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 64751 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए. इन उम्मीदवारों में से 13909 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के दिन अपने नाम वापस ले लिए. प्रदेश भर में 7466 पंच निर्विरोध चुने गए हैं. वर्तमान में 43376 उम्मीदवार पंच पद के लिए मैदान में है. दूसरे चरण में पंच के लिए 75 वार्ड ऐसे भी है जहां या तो आवेदन नहीं मिले या मिले तो वैद्य नहीं पाए गए.
बता दें, पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 जनवरी को हो चुका है. वहीं दूसरे चरण का चुनाव 22 जनवरी को होगा. इस दूसरे चरण में 74 पंचायत समितियों के 2333 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व 22593 वार्ड पंचों के लिए मतदान होगा. इस चरण में मतदान के लिए 8365 मतदान केंद्रो पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. सरपंच पद का चुनाव ईवीएम से होगा वहीं पंच का चुनाव बैलेट से होगा. इसी दिन मतदान के तुरंत बाद नतीजे घोषित किये जायेंगे वहीं उपसरपंच के लिए चुनाव 23 जनवरी को होगा.
दूसरे चरण में इन पंचायत समितियों के लिए होगें मतदान
- अजमेर— श्रीनगर, अरई, मसूदा
- अलवर— रामगढ, मालाखेडा
- बांसवाडा— बागीडोरा, बांसवाडा, छोटी सरवान, सज्जनगढ, गंगारतलई, तलवाडा
- बारां— शाहबाद, छीपाबरोद
- बाडमेर— सिंधारी, पयाला कलां, गदरारोड, बाडमेर ग्रामीण
- भरतपुर— सेवर, कुम्हेर, नदबई, भुसावर, उचैन
- भीलवाडा— जहाजपुर, मांडलगढ, सहाडा, करेडा
- बूंदी— नैनवा, हिंडोली
- चित्तोडगढ— चित्तौडगढ, कपासन, राशमी, भोपालसागर
- डूंगरपुर— साबला, गलीयाकोट, असपुर, झोनथारी, चिकाली, डोवारा
- गंगानगर— पदमपुर, रायसिंहनगर, सादुलशहर, श्री गंगानगर
- हनुमानगढ— रावतसर, टिब्बी
- जयपुर— गोंविदगढ, सांगानेर
- जालोर— जालोर
- झालावाड— झालरापाटन, पीडावा, अकलेरा
- करौली— नादोती
- कोटा— सांगोद, सुल्तानपुर
- नागौर— लाडनूं, मुंडवा
- पाली— पाली, देसूरी, सोजत
- राजसमंद— रेलमगरा, भीम, देवगढ
- सवाईमाधोपुर— बौंली, मलारना डूंगर
- सीकर— श्रीमाधोपुर, खंडेला
- सिरोही— रेउदर
- टोंक— उनियारा, देवली
- उदयपुर— झाडोल, खेरवाडा, लसादिया, सलूंबर, पलासिया, ऋषभदेव, नयागांव