वीरांगनाओं के मुद्दे पर फिर हुआ विधानसभा में हंगामा, भिड़े धारीवाल और राठौड़ तो जोशी ने संभाला मोर्चा

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी मंजू जाट के लिए एक शब्द नहीं बोला, सिर्फ सुंदरी के लिए कहा कि 'सुंदरी नाते गई' और इसमें कुछ गलत भी नहीं, इसी बीच वीरांगना सुंदरी देवी के नाते जाने के बयान पर मंत्री धारीवाल और उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ जमकर हो गए आमने-सामने और सदन में शुरू हुआ जबरदस्त हंगामा

rajasthan vidhansabha
rajasthan vidhansabha

Shanti Dhariwal v/s Rajendra Rathore: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते दिनों अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी पुलवामा हमले की वीरांगनाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक गहलोत सरकार घिरती नजर आ रही है. विधानसभा में जारी बजट सत्र में गुरुवार को वीरांगनाओं के मुद्दे पर एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ. बीते रोज बुधवार को ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने सदन में मंत्री शांति धारीवाल पर वीरांगना मंजू जाट के अपमान का मुद्दा उठाया था, जिस पर गुरुवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी मंजू जाट के लिए एक शब्द नहीं बोला. उन्होंने सिर्फ सुंदरी के लिए कहा कि ‘सुंदरी नाते गई’ और इसमें कुछ गलत भी नहीं है. लेकिन इसी बीच वीरांगना सुंदरी देवी के नाते जाने के बयान पर मंत्री धारीवाल और उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ जमकर आमने-सामने हो गए और सदन में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया.

दरअसल, अपने स्पष्टीकरण में मंत्री शांति धारीवाल द्वारा वीरांगना सुंदरी देवी के लिए नाते शब्द का इस्तेमाल करने के बाद उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इसपर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. राठौड़ ने कहा कि वीरांगनाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान विपक्ष के बाकी सदस्य भी नारेबाजी करने लगे. ऐसे में सभापति की सीट संभाल रहे जेपी चंदेलिया को वापस भेजकर बाद में खुद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत करवाया.

यह भी पढ़ें: आलाकमान को आंख दिखा सकते हो तो थोड़ी सख्ती अधिकारियों पर भी बरतें- पारख ने कसा धारीवाल पर तंज

आपको बता दें कि विधानसभा में वीरांगनाओं के मामले पर पिछले दिनों संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने सरकार की ओर से पक्ष रखा था, उसमें वीरांगना सुंदरी के नाते जाने की बात कही थी. लेकिन दिव्या मदेरणा के साथ विपक्ष ने धारीवाल पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने मंजू जाट को भी नाते जाने बात कही है. धारीवाल के बयान को मंजू जाट के साथ जोड़े जाने को लेकर गुरुवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने अपना स्पष्टीकरण दिया. मंत्री धारीवाल ने कहा कि उन्होंने कभी भी मंजू जाट के नाते जाने की बात नहीं कही, सिर्फ सुंदरी के लिए कहा था. वह अपने देवर के 3 साल पहले नाते जा चुकी है और यह सत्य है. मुझसे व्यक्तिगत कुंठा है इसलिए इसका दुष्प्रचार किया जा रहा है या फिर राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह का दुष्प्रचार हो रहा है. धारीवाल ने कहा कि जो मेरा स्पष्टीकरण है उसे रिकॉर्ड पर लिया जाए.

मंत्री धारीवाल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ खड़े हुए और उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल जब वीरांगनाओं को लेकर जवाब दे रहे थे, उन्होंने देश के शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं का अपमान किया था. आज शांति धारीवाल विरांगनाओं के निजी जीवन की बात कर रहे हैं. सदन में व्यक्तिगत जीवन पर चर्चा करने के लिए नहीं बैठे हैं. यह मंत्री वही हैं जिन्होंने राजस्थान में बलात्कार क्यों हो रहा है, इस पर उन्होंने कहा था कि ये मर्दों का प्रदेश है इसलिए बलात्कार होते हैं. इनका स्पष्टीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनने के मुंगेरी लाल के हसीन सपने छोड़ दें टुकड़ों में बंटी बीजेपी के नेता- डोटासरा के निशाने पर भाजपा

विधानसभा में हुए इस हंगामे के बीच मंत्री शांति धारीवाल ने ‘सुंदरी नाते गई’ शब्द को करीब 10 बार दोहराया. इस दौरान तमाम विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करने लगे. वीरांगनाओं को लेकर चल रहे इस हंगामे के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा खड़े हुए और उन्होंने कहा कि यह विरोध रिकॉर्ड में नहीं आ सकता. राजनीति करने के लिए इस तरह कि झूठे बयानों को मुद्दा बनाया जा रहा है. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान जिस समय हंगामा हुआ उस वक्त आसन पर सभापति जेपी चंदेलिया थे. हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी आसन पर पहुंचे और उन्होंने पक्ष-विपक्ष के सदस्यों को शांत होने के निर्देश दिए. सीपी जोशी ने कहा कि सदन में किसी भी मंत्री को अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने का अधिकार है. इसी नियम के तहत शांति धारीवाल ने अपना स्पष्टीकरण दिया है. हालांकि इसके बावजूद भी हंगामा लगातार जारी रहा.

Leave a Reply