बीजेपी के नेताओं पर जमकर गरजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- बीजेपी के नेता किसी भी तरह राहुल गांधी की इमेज को करना चाहते हैं खराब, भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश और विदेश में बढा है राहुल गांधी का सम्मान, इससे भाजपा के नेता बौखलाए हुए हैं, दिल्ली में बैठे भाजपा के नेताओं को देश को यह बताना चाहिए कौन से वादे किए हैं उन्होंने पूरे, राजस्थान के संदर्भ में पूछता हूं 25 के 25 सांसद यहां से दिए बदले में राजस्थान को क्या मिला, राजस्थान में पूनिया जी का जन आक्रोश घेराव नहीं आया मेरे समझ में, किसका करेंगे ये घेराव इनकी तो खुद की नही मानता कोई, ये है टुकड़ों में बटे हुए लोग, प्रदेश में भाजपा का संगठन जनता के मुद्दों के लिए नहीं कर रहा है कोई काम, व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए यह संगठन कर रहा है प्रदेश में काम, मौजूदा 4 साल के कार्यकाल में बीजेपी के नेताओं ने एकजुटता से कोई मुद्दा नहीं उठाया, अपनी ढपली अपना राग वाला सिस्टम बना रखा है इन लोगों ने, वहीं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर बयान देते हुए कहा की मोदी जी ने किया था ईआरसीपी योजना का वादा, गजेंद्र शेखावत है केंद्र में जलशक्ति मंत्री, मोदी शाह के है करीबी, राजस्थान में अपना भविष्य भी बहुत बड़ी भूमिका में देखना चाह रहे है, वो राजस्थान के 13 जिलों के लोगों के साथ क्यों कर रहे हैं अन्याय, यह राजस्थान के लोगों के साथ है कुठाराघात, अगर थोड़ी बहुत सद्बुद्धि बीजेपी के नेताओं में है तो इन्हें जनता के लिए और जनता के मुद्दों पर करना चाहिए काम, मैं ही बनूं मुख्यमंत्री, मुंगेरी लाल के ये हसीन सपने छोड़ दें बीजेपी के नेता