Politalks.News/MadhyaPradesh. मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ते ट्रैफिक को सुगम बनाने व्यस्ततम क्षेत्रों में केबल कार चलाने को मंजूरी दे दी है. शिवराज ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, अब इंदौर में रोपवे केबल कार चलेगी, केबल कार चलाने वाला इंदौर प्रदेश का पहला शहर बनेगा.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के ‘टैगोर लुक’ पर भड़कीं ममता बनर्जी, BJP को दिया चैलेंज- बंगाल में 30 सीटें जीतकर दिखाएं
दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय एयर कार्गो टर्मिनल (International Air Cargo Terminal) के लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन के साथ किया। इस मौके पर शिवराज ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल से हमारे निर्माण की गतिविधियों को बल मिलेगा, हमारे किसान (Farmer) अपने फल-सब्जियों को एक्सपोर्ट कर पाएंगे. इससे इंदौर के विकास को भी पंख लगेंगे. इंदौर देश का भविष्य का लॉजिस्टिक हब बनेगा. हमने इसके विकास के लिए ज़मीन भी चिन्हित की है. इंदौर में असीम संभावनाएं हैं.
यह भी पढ़ें: देवभूमि के बंशीधर भगत ने मर्यादा तोड़ भाजपा को किया शर्मसार, मुख्यमंत्री रावत को मांगनी पड़ी माफी
वही, इसके बाद सीएम शिवराज ने इंदौर में नगर निगम द्वारा पंचवर्षीय प्रगति के रोडमैप को लेकर आयोजित बैठक में भाग लिया. इस बैठक मध्यप्रदेश बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे. बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि, नगर निगम और अन्य संस्थाओं द्वारा मिलकर इंदौर प्रगति रोडमैप 2026 की यह उपयोगी कार्य योजना तैयार की जा रही है. सीएम ने आगे कहा, इस योजना को इंदौर में अगले पांच वर्षों में बढ़ने वाली आबादी के अनुपात के अनुसार बनाया गया है, इसमें पाँच घटक- मूलभूत सुविधाएँ, ट्रैफिक मास्टर प्लान, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, आत्मनिर्भर इंदौर, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक दायित्व शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी में बाला साहेब थोराट ने की कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश
शिवराज ने जानकारी देते हुए कहा कि, इस रोडमैप में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. इसमें जलप्रदाय, सीवरेज, स्वच्छता, स्ट्रार्म वाटर लाइन का विस्तार, ड्रेनेज की निकासी संबंधी कार्य शामिल हैं. अंत में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, ट्रैफिक मास्टर प्लान में नई सड़कों का निर्माण, आईटीएमएस, पार्किंग प्लान, सार्वजनिक परिवहन शामिल हैं, इसकी सफलता आमजन के जीवन को बेहतर और सुगम बनायेंगे.