भगत के लिए ‘बुढ़िया’ बना अभिशाप, कांग्रेसियों ने पूरे प्रदेश में पुतले जलाकर देवभूमि को बनाया तपोभूमि

खराब मौसम और कड़ाके की ठंड के बावजूद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने समूचे उत्तराखंड में अपनी वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के मान सम्मान में ठेस पहुंचाने पर भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सड़क पर उतर आए और पुतले जलाए

Img 20210106 Wa0246
Img 20210106 Wa0246

Politalks.News/Uttrakhand. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बिगड़े बोल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की किरकिरी करा दी है. यही नहीं अब यह मामला उत्तराखंड की सियासत से निकलकर दिल्ली की सत्ता तक जा पहुंचा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को यह अनुमान नहीं रहा होगा कि उनकी यह अभद्र टिप्पणी उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश भर की सियासत को गर्म कर देगी और उनके मुंह से निकले ‘बुढ़िया शब्द अभिशाप‘ बन जाएगा. बुधवार को उत्तराखंड में खराब मौसम और कड़ाके की ठंड के बावजूद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने समूचे उत्तराखंड में अपनी वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के मान सम्मान में ठेस पहुंचाने पर भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सड़क पर उतर आए.

यही नहीं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर राज्य के कई शहरों में बंशीधर भगत का पुतला दहन किया. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ ‌‌‌‌‌‌‌ शिकायत दर्ज कराई है. बुधवार को बंशीधर भगत के रानीखेत पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोक कर काले झंडे दिखाए और उनके विरोध में नारेबाजी की, इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई.

यहां हम आपको बता दें कि मंगलवार को नैनीताल में एक कार्यक्रम के दौरान बंशीधर भगत ने पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश के लिए आपत्तिजनक बयान (बुढ़िया) कहकर संबोधित किया था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की अभद्र भाषा पर उत्तराखंड में कांग्रेसी सड़क पर आ गए हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों इंदिरा हृदयेश ने कहा था कि छह भाजपा विधायक उनके संपर्क में है, इसी बात को लेकर बंशीधर भगत ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री हृदयेश के लिए अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें:- देवभूमि के बंशीधर भगत ने मर्यादा तोड़ भाजपा को किया शर्मसार, मुख्यमंत्री रावत को मांगनी पड़ी माफी

कांग्रेसियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का देवभूमि के कई जिलों में कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर आकर पुतला दहन कर रहे थे तो दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह राजधानी देहरादून में कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की.

कांग्रेसियों ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार को उनके खिलाफ शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. बता दें कि बंशीधर भगत के अभद्र भाषा के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंदिरा हृदयेश से वह माफी मांग ली थी लेकिन कांग्रेसी इस मुद्दे को कुछ दिन और गर्म रखना चाहते हैं क्योंकि यह सीधे तौर पर महिलाओं के आत्मसम्मान से जुड़ा है. बढ़ते बवाल के बाद आखिरकार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने माफी मांग ली है लेकिन अभी कांग्रेस इस मुद्दे को इतनी आसानी से समझौता नहीं करने वाली है.

Google search engine