कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर देश को बदनाम करने, भारत विरोधी विदेशी ताकतों से मुलाकात और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे हैं. कांग्रेस सांसद पर सदन सत्र के दौरान या उससे पहले विदेशी दौरे पर रहने के भी आरोप लगाए गए हैं. उन पर विदेशी निवेशक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रबल आलोचक जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध होने का दावा भी किया गया है. साथ ही विदेशकी ताकतों से मिलकर देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप भी लगे हैं. यह सभी आरोप भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए.
बीजेपी नेता ने कहा, ‘राहुल गांधी अक्सर संसद सत्र के दौरान विदेश यात्राओं पर चले जाते हैं. विदेश जाकर भारत को बदनाम करना, भारत विरोधी ताकतों से मिलना, यह काम लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं. यह गंभीर चिंता का विषय है. देश इससे आक्रोशित है.’ बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि राहुल संसद के लगभग हर सत्र के दौरान या उससे पहले विदेश क्यों जाते हैं और भारत के दुश्मनों से क्यों मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर सख्त सांसद हनुमान बेनीवाल, मोदी सरकार से की रोक लगाने की मांग
गौरव भाटिया ने राहुल गांधी के जर्मनी में हर्टी स्कूल में प्रो. डॉ. कॉर्नेलिया वोल और विदेशी निवेशक जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों का दावा किया. भाटिया ने कहा कि इन दोनों की संस्थाओं के भारत-विरोधी गतिविधियों से संबंध रहे हैं. सोरोस भारत विरोधी बयान देते हैं और भारत में अशांति फैलाने तथा देश की अखंडता और संप्रभुता पर हमला करने के लिए धन देते हैं.
राहुल और सोरोस एक जिस्म एक जान
भाटिया ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस दो जिस्म, एक जान की तरह हैं और अब इसका एक और सबूत सामने आया है. यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी इस तरह की भारत-विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं. राहुल गांधी विदेश जाकर उन लोगों से मिलते हैं जो भारत विरोधी हैं.’ बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी की लगातार विदेश यात्राएं कांग्रेस और संसद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े करती हैं. हालांकि कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से इस बारे में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.



























