दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और पूर्व सत्ताधारी आम आदमी पार्टी एक बार फिर आमने सामने हो गयी हैं. एलजी सक्सेना ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए पूर्ववर्ती केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इस संबंध में उन्होंने पार्टी के संयोजक और पूर्व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में हवा की खराब स्थिति के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है. इसके जवाब में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए एलजी को करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, ‘एलजी महोदय, आपकी करतूतों की इतनी वीडियो और कागजात हैं, जिस दिन दिखाना शुरू करूंगा, मुंह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी. बस सही समय का इंतजार है.’
इससे पूर्व केजरीवाल को लिखे पत्र में एलजी सक्सेना ने लिखा कि केजरीवाल ने दिल्ली के वायु प्रदूषण को कभी गंभीरता से नहीं लिया. इसी सोच और रवैये के चलते हवा लगातार खराब होती चली गई. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि ये बातें फोन या केजरीवाल से मिलकर भी उनके सामने रख सकता था, लेकिन दिल्ली चुनावी में हार के बाद केजरीवाल ने मुझसे मुलाकात करना बंद कर दिया. मेरा मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया. पत्र में एलजी ने केजरीवाल सरकार पर प्रदूषण, बुनियादी ढांचा, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासन को लेकर 11 साल की आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: ‘पहले प्रियंका गांधी को PM बनाइए और फिर देखिए कि…’- कांग्रेस के इस सांसद का बड़ा बयान
एक संवैधानिक पत्र पर होने के बावजूद एक प्रवक्ता की तरह बोलते हुए एलजी सक्सेना ने ये भी लिखा, ‘वे पिछले साढ़े तीन साल से उपराज्यपाल हैं और पिछले 10 महीनों से दिल्ली में BJP सरकार AAP सरकार की छोड़ी हुई समस्याओं को सुधारने की कोशिश कर रही है, जबकि केजरीवाल ओछी राजनीति कर रहे हैं. BJP सरकार को काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.’
एलजी ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर सवाल करते हुए केजरीवाल पर आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने 500 नए स्कूल नहीं बनाए, शौचालयों को कक्षाओं में गिन लिया, 10 साल में एक भी नया अस्पताल शुरू नहीं किया, जबकि विज्ञापन पर भारी खर्च किया गया.



























