पश्चिम बंगाल में ममता के खिलाफ ताल ठोकने की तैयारी में हुमायूं कबीर, खुद की पार्टी बनाई

बाबरी मस्जिद बनाने के ऐलान के बाद से सुर्खियों में हैं विधायक हुमायूं करीब, तृणमूल के लिए वोट कटवा हो सकते हैं साबित, पार्टी कर चुकी है पहले ही निष्काषित

hyumayu kabir launch his own party jup
hyumayu kabir launch his own party jup

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से निष्काषित विधायक हुमायूं कबीर अब सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ ताल ठोकने की तैयारी में है. राज्य की भरतपुर विधानसभा से विधायक हुमायूं कबीर ने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी ‘जनता उन्नयन पार्टी’ (JUP) का ऐलान किया. उन्होंने ये भी ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में वो 8 से 10 सीटों पर पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेंगे और ममता बनर्जी को टक्कर देंगे. हुमायूं स्वयं दो सीटों से चुनावी मैदान में उतरने का मन बना रहे हैं. बता दें, 6 दिसंबर को कबीर ने रेजिनगर में बाबरी मस्जिद की नींव रखी थी. बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा के बाद पार्टी ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था.

इधर, विधायक हुमायूं ने सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी अब वैसी नहीं रहीं, जैसी मैं उन्हें जानता था. वह आम लोगों की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में उनका राजनीतिक लक्ष्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाना है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी 2026 के विधानसभा चुनावों में राज्य की 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. वे खुद दो विधानसभा सीट रेजिनगर और बेलडांगा से चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर देश को बदनाम करने और विदेशी ताकतों से मिलने के आरोप कहां तक सच?

गौरतलब है कि हुमायूं कबीर बीते एक दशक से तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. इससे पहले भी वे पार्टी से निकाले जा चुके हैं. 2015 में टीएमसी से निकाले जाने के बाद उन्होंने 2016 का चुनाव निर्दलीय लड़ा. फिर कांग्रेस और बीजेपी की ओट में रहे. 2021 में तृणमूल में लौटकर भरतपुर से विधायक बने. अब खुद की पार्टी से वे ममता बनर्जी की नींव को कमजोर करना चाह रहे हैं. मुस्लिम समाज में पैठ और बाबरी मस्जिद की नींव रखने के बाद सुर्खियों में आए हुमायूं कबीर सत्ताधारी टीएमसी के लिए वोट कटवा साबित हो सकते हैं.

Google search engine