गोवा में खिला ‘कमल’, कांग्रेस और आम आदमी के अरमानों पर फिरी ‘झाडू’

एक तरफा जीत से बीजेपी खेमे में खुशी की लहर, यूपीए गठबंधन बेबस, आगामी विस चुनाव से पहले दिख रही परिणामों की हल्की झलक

goa
goa

गोवा में हुए जिला पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का ‘कमल’ चहूं ओर फैल गया है, जबकि गठबंधन में शामिल महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MJP) के खाते में तीन सीटें आयी हैं. बीजेपी और एमजेपी गठबंधन को 50 में से 32 सीटों पर विजयश्री हासिल हुई है. वहीं कांग्रेस को 10 जबकि सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) को महज एक सीट पर संतोष करना पड़ा. आम आदमी पार्टी के अरमानों पर झाडू फिरते हुए दिखाई दी है. हालांकि पार्टी अपनी एक सीट बचा पाने में कामयाब हुई है.

इनके अतिरिक्त रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (RGP) को चार और निर्दलीय प्रत्याशियों को भी इतनी ही सीटें मिली. इस बार जिला पंचायत चुनाव में 70.8 फीसदी मतदान हुआ, जो 2005 में पहली बार हुए ग्रामीण निकाय चुनाव के बाद से सबसे अधिक रिकॉर्ड हुआ है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का विदेश में फिर बीजेपी, ED-CBI पर हमला, निशाने पर आना तय!

रिकॉर्ड जीत से उत्साहित गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जीत है. मैं सभी विजयी नेताओं को बधाई देता हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि वे विकास की दिशा में काम करेंगे. मैं गोवा के ग्रामीण मतदाताओं को हमारी पार्टी और सरकार पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देता हूं.’

बता दें कि गोवा जिला पंचायत चुनाव में 50 सीटों पर 226 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. इनमें 111 उत्तरी गोवा और 115 दक्षिणी गोवा में थे. गंवाई हुई सीटों में अधिकांश सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी नंबर दो पर रहे. गोवा में एनडीए सरकार सत्ता में है. 2022 में 40 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 20 जबकि एमजेपी ने 3 सीटें हासिल करते हुए बहुमत प्राप्त किया. यूपीए गठबंधन को 12, आप-एमजीपी को दो-दो, एक सीट अन्य और तीन सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की. 2027 में होने वाले विस चुनाव से पहले जिला पंचायत चुनाव में एक तरफा जीत एक बार फिर से गोवा में ‘कमल’ खिलाने का संकेत दे रही है.

Google search engine