राजस्थान में रोजाना 38250 जांचें करने की क्षमता हुई विकसित, 284 ने केस आए सामने, 11 की हुई मौत

313 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 305 हुए पॉजिटिव से नेगेटिव, राजस्थान में अब तक सामने आए 16944 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 13367 हो चुके हैं पॉजिटिव से नेगेटिव, जिनमें से 13085 को किया जा चुका है डिस्चार्ज, प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3186, मौतों का आंकड़ा हुआ 391

Corona 1582087978 618x347
Corona 1582087978 618x347

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ साथ कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों व अस्पतालों से डिस्चार्च किए जा लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा जारी है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों का आंकडा 78.09 प्रतिशत हो गया है. प्रदेश में अब तक सामने आए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3186 हो गई है. बीेते दिन शनिवार को प्रदेश में 284 नए केस सामने आए वहीं 11 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 313 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 305 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.

कोरोना काल की शुरूआत से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच रही है कि ज्यादा से ज्यादा जांच की जाए. इसी के चलते चिकित्सा विभाग ज्यादा से ज्यादा जांच सुविधा विकसित करने की ओर ध्यान दे रहा है. इसको लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों के 26 केंद्रों पर कोरोना की जांच की जा रही है. 20वें जिले के लिए भी हाल में अनुमति मिल गई है. प्रदेश के शेष बचे जिलों में भी कोरोना जांच की सुविधाएं जल्द विकसित कर ली जाएंगी.

प्रदेश में 79 प्रतिशत मरीज हो रहे हैं रिकवर

मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि अनलाॅक-1 के बाद प्रदेश में पाॅजिटिव मरीजों की तादात में बढ़ोतरी हुई है लेकिन सबसे बड़ी सुकून की बात यह है कि प्रदेश में 79 फीसदी मरीज पाॅजिटिव से नेगेटिव में भी बदल रहे हैं, जो कि देश में सर्वाधिक है. प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्युदर भी 2.3 प्रतिशत है, जोकि राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है. वर्तमान में प्रदेश में 3186 कोरोना पाॅजिटिव केसेज हैं, इसमें से 2031 अस्पतालों में भर्ती हैं, शेष होम आइसोलेशन में हैं.

कोरोना से बचाव के हैं बेहतर इंतजामात

मंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य में कोविड से निपटने के लिए बेहतर इंतजामात किए गए हैं. प्रदेश में 405 कोविड केयर सेंटर में 42 हजार से ज्यादा बैड्स हैं. प्रदेश में 8 हजार से ज्यादा आॅक्सीजन सपोर्ट बैड, 1672 आईसीयू बैड, 881 वेंटीलेटर्स हैं. पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, एन-95 मास्क, थ्री लेयर मास्क हैं. मंत्री शर्मा ने आगे बताया कि भारत सरकार द्वारा 1200 वेंटिलेटर्स उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिनमें से 300 वेंटिलेटर्स पोर्टेबल टाइप के हैं, जो कोरोना कि इस जंग में खासे मददगार साबित होंगे.

प्रतिदिन 38250 जांचें करने की क्षमता विकसित

मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में अब तक 7.50 लाख से ज्यादा टेस्ट करवाए जा चुके हैं. प्रदेश में 38250 टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली है और प्रतिदिन 15-16 हजार जांचें प्रतिदिन की जा रही हैं. अमेरिका से आने वाली अत्याधुनिक कोबास-8800 मशीन के बाद करीब 9 हजार जांचें प्रतिदिन और की जा सकेंगी. प्रदेश में जांच सुविधा देश भर में सबसे बेहतर है. राजस्थान ने पड़ौसी राज्यों को भी 5000 टेस्ट प्रतिदिन करने की सुविधाएं उपलब्ध करवाई है.

बता दें, प्रदेश में बीते दिन 284 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमेंं अलवर में 56, भरतपुर में 42, जोधपुर में 40 धौलपुर में 32, जयपुर में 17, कोटा में 16, सीकर में 12, चूरू और बाड़मेर में 10-10, पाली में 9, सिरोही में 8, अजमेर में 5, उदयपुर में 4, दौसा, बीकानेर और झुंझुनू में 3-3, राजसमंद में 2, करौली, जालौर, जैसलमेर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, नागौर और सवाई माधोपुर में 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से 5 केस भी सामने आए.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत नहीं चाहते थे मेरा बंगला हो खाली लेकिन कुछ मीणा विधायकों को नहीं था मंजूर- डॉ किरोडी लाल मीणा

प्रदेश में शनिवार देर रात तक जयपुर में 3223, जोधपुर में 2645, भरतपुर में 1522, पाली में 1074, उदयपुर में 681, नागौर में 618, कोटा में 630, धौलपुर में 587, सीकर में 509, अजमेर में 489, अलवर में 463, सिरोही में 445, डूंगरपुर में 429, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 333, चूरू में 301, बाड़मेर में 277, जालौर में 274, भीलवाड़ा और बीकानेर में 245—245, राजसमंद में 229, चित्तौड़गढ़ में 208, टोंक में 200, दौसा में 131, जैसलमेर में 107, बांसवाड़ा और सवाई माधोपुर में 94-94, करौली में 91, बारां में 65, हनुमानगढ़ में 60, गंगानगर में 53, प्रतापगढ़ में 15, बूंदी में 14 केस सामने आ चुके है.

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 391 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 156, जोधपुर में 41, भरतपुर में 32, कोटा में 22, अजमेर में 16, बीकानेर में 13, नागौर में 12, पाली में 9, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर और सीकर में 6-6, भीलवाडा में 5, अलवर और सिरोही में 5-5, करौली, धौलपुर और बारां में 4-4, उदयपुर, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 24 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के सभी 50 जवान पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक 16944 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 16944 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 13367 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 13085 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3186 हो गई है.

Leave a Reply