Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में रविवार का दिन कोरोना की दूसरी में सबसे बड़ी राहत देने वाला रहा है. रविवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 308 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए तो वहीं 7 लोगो की संक्रमण के चलते मौत हुई है. इस दौरान 44742 नई जांचों पर संक्रमण दर मात्र 0.68 रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के कंट्रोल में आने की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि प्रदेश में एक तरफ एक्टिव केस 8400 पर आ गए हैं. पूरे राज्य में संक्रमण की दर भी 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है, जो स्वास्थ्य मंत्रालय और WHO के मुताबिक नियंत्रण की स्थिति मानी जाती है.
प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना गाइडलाइन की सख्ती को देखते हुए पहले वीकेंड कर्फ्यू को सोमवार तक तय किया था. काफी दिनों के बाद यह पहला सप्ताह होगा जब आज सोमवार को बाजार खुलने लगेंगे. सभी तरह की दुकानें अब सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खोली जा सकेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जब ओपन वीसी की थी, तब लॉकडाउन में ढील देने के बारे में भी जिक्र किया था. कुछ विशेषज्ञों ने 2 सप्ताह का गैप लेते हुए लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने की बात कही है. हालांकि, ढील के साथ-साथ जनता से कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना और ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करने की भी बात विशेषज्ञों ने कही है.
यह भी पढ़ें: फोन टेपिंग के मुद्दे पर गरमाई प्रदेश की सियासत, आलाकमान ने मांगी रिपोर्ट, सीएम गहलोत बेहद नाराज
हटेगा वीकेंड कर्फ्यू
सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार अगले सप्ताह वीकेंड कर्फ्यू हटाने पर विचार कर रही है. राज्य में कोरोना के पिछले दो दिनों से केस 500 से भी कम आ रहे हैं. वहीं, एक्टिव केस भी 8400 पर आ गए हैं, ऐसे में संभावना है कि अगले सप्ताह सरकार वीकेंड कर्फ्यू को हटाने के संबंध में संशोधित गाइडलाइन जारी कर सकती है. इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन की सेवा भी जो अभी केवल राज्य के अंदर ही जारी है, उसे दूसरे राज्यों में भी शुरू किया जा सकता है.
आपको बता दें, प्रदेश में अब तक कुल 11206071 लोगों की जांच हुई है, जिनमें से कुल 949684 कोरोना संक्रमित मिले, जिनमें से कुल 933421 रिकवर एवं डिस्चार्ज होकर घर लौटे जबकि कुल 8822 लोगों की मृत्यु हुई है. प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 7441 रह गए हैं. 1260 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर 98.28 प्रतिशत है. जयपुर जिले में भी नए मरीजों का आंकड़ा अब 50 से कम जाकर 48 ही रहा है. जिले में दूसरी लहर के बाद पहला ऐसा दिन आया, जब कोई मौत दर्ज नहीं हुई. जयपुर से अधिक मरीज अलवर जिले में 49 मिले हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को सहारा बनी गहलोत सरकार, बालिग होने तक रु2500 फिर 5 लाख एक साथ
बात करें प्रदेश में होने वाली मौतों की तो बीकानेर और उदयपुर 2-2 सहित अजमेर, भरतपुर और जोधपुर में 1-1 मौत दर्ज की गई है. वहीं पिछले 24 घण्टों में कोरोना के अजमेर में 13, अलवर 49, बाड़मेर 2, भरतपुर 1, भीलवाड़ा 3, बीकानेर 22, बूंदी 2, चित्तोड़गढ़ 1, चूरू 5, दौसा 11, डूंगरपुर 2, गंगानगर 13, हनुमानगढ़ 16, जयपुर 48, जैसलमेर 3, जालोर 1, झालावाड़ 3, झुंझुनूं 19, जोधपुर 18, कोटा 5, नागौर 6, पाली 13, प्रतापगढ़ 9, राजसमंद 1, सवाईमाधोपुर 1, सीकर 17, सिरोही 6, टोंक 7 और उदयपुर में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.