बूंदी में मिला पहला पॉजिटिव, राजस्थान के सभी जिले अब कोरोना संक्रमित, 280 नए केस आए सामने, 3 की हुई मौत

बीते दिन बुधवार को 3 की हुई मौत, राजस्थान के सभी जिले हुए अब कोरोना संक्रमित, प्रदेश में 280 नए केस आए सामने वहीं 3 की हुई मौत, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3081, प्रदेश में अब तक सामने आए 7816 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 4562 मरीज हुए पॉजिटिव से नेगेटिव

16 05 2020 Covidnews 20275973
16 05 2020 Covidnews 20275973

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में बढता कोरोना संक्रमण प्रदेश के अब सभी जिलों में पहुंच गया है. बीते दिन बुधवार को कोरोना से अब तक अछूते रहे बूंदी जिले मे भी एक महिला पॉजिटिव पाई गई. इसके साथ ही बीते दिन प्रदेशभर में 280 नए केस सामने आए वहीं 3 ओर मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर योजनाबद्ध और माइक्रो लेवल पर काम हो रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी हालात नियंत्रण में है.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि जहां हर काम पूरे योजनाबद्ध माइक्रो मैनेजमेंट के साथ हो रहा हो. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छोटी-छोटी बातों को लेकर सजग हैं, लगातार अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पल-पल की खबर ले रहे हैं. प्रदेश में भले ही पॉजिटिव केस बढ़ जाएं लेकिन इसे नियंत्रण करने के दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं.

जयपुर में हुए कार्यो की प्रशंसा

मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि जयपुर के रामंगज क्षेत्र में एक साथ कोरोना संक्रमितों के आने से स्थिति भयावह हो गई थी, लेकिन सरकार ने क्षेत्र को जनसंख्या के आधार पर क्लसटर्स में बांटकर जिस तरह रैंडम सैंपलिंग कर लोगों की श्रेणीवार पहचान की. सरकार पूरी तरह सतर्क और सजग थी, यही वजह रही कि केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकार द्वारा किए कार्यो की तारीफ की. केंद्र सरकार ने जयपुर को उन 4 महानगरों में शामिल किया है, जहां कोरोना की रोकथाम के लिए बेहतर काम हुआ है. मंत्री शर्मा ने आगे कहा कि जब सरकार इतने सघन जनसंख्या वाले क्षेत्र में कोरोना को नियंत्रित कर सकती है तो प्रदेश के अन्य हिस्सों को भी नियंत्रित किया जा सकता है.

जनजागरूकता व अनुशासन काबिले तारीफ

मंत्री शर्मा ने बताया कि जिस जागरूकता और अनुशासन का परिचय राज्य की जनता ने पिछले 60 दिनों में दिया है, वह काबिले तारीफ है. मंत्री शर्मा ने आगे कहा कि कोरोना का न तो कोई इलाज अभी सामने आया है और ना ही इसके खत्म होने की कोई जानकारी है. ऐसे में कोरोना को जीवनशैली से जोड़कर और सावधानियों के साथ मसलन बार-बार हाथ धोकर, समूह में ना जाकर, सोशल डिस्टेंसिंग रखकर ही हम कोरोना को हरा सकते हैं.

प्रदेश में बीते दिन 280 केस सामने आए. जिसमें से झालावाड़ में 64, जयपुर में 42, जोधपुर में 33, पाली में 21, कोटा में 18, सीकर में 13 नागौर में 12, भरतपुर में 10, राजसमंद और बीकानेर मे 9-9, हनुमानगढ़ और भीलवाड़ा में 7-7, उदयपुर और झुंझुनू में 6-6, टोंक में 4, श्रीगंगाानगर और बारां में 3-3, सिरोही, करौली और धौलपुर में 2-2, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, अजमेर, डूंगरपुर और दौसा में 1-1 केस आया सामने. वहीं, जयपुर में तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.

बता दें, प्रदेश के अब सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में बुधवार देर रात तक जयपुर में 1902, जोधपुर में 1311, उदयपुर में 523, नागौर में 416, कोटा में 414, पाली में 381, डूंगरपुर में 332, अजमेर में 310, चित्तौड़गढ़ में 175, सीकर में 164, टोंक में 163, जालौर में 154, भरतपुर में 153, सिरोही में 141, राजसमंद और झालावाड़ में 135—135, भीलवाड़ा में 134, झुंझुनूं में 102, बीकानेर में 94, बाड़मेर में 92, बांसवाड़ा में 85, जैसलमेर में 68, चूरू में 85, अलवर में 51, दौसा में 46, धौलपुर में 45, हनुमानगढ़ में 21, सवाई माधोपुर में 19, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 12, बारां में 8, श्रीगंगानगर में 5, बूंदी में 1 केस सामने आ चुका है.

यह भी पढ़ें: कोरोनाकाल में अपने 6 साल के जश्न में मशगूल केंद्र ने अभी तक मजदूरों के लिए नहीं बनाई देशव्यापी नीति- पायलट

प्रदेश में कोरोना से अब तक 173 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से जयपुर में सर्वाधिक 88 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई, इसके साथ ही जोधपुर में 17, कोटा में 16, अजमेर, पाली और नागौर में 6-6, भरतपुर में 5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 50 जवान में से 42 कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7816 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 7816 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 4562 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 3913 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

Google search engine