दिल्ली में एक्जिट पोल ने 27 सालों बाद खिला दिया ‘कमल’, आप पर ‘झाडू’, कांग्रेस साफ

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान के बाद आए एग्जिट पोल ने चौंकाया, 27 सालों बाद कमल खिलाया, आम आदमी पार्टी के अरमानों पर फिरी झाडू, हाथ को एक बार फिर नहीं मिला जनता का साथ

delhi elections exit poll 2025
delhi elections exit poll 2025

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान समाप्त होने के बाद करीब करीब सभी एग्जिट पोल्स ने दिल्ली की सत्ता पर 27 सालों बाद ‘कमल’ खिला दिया. राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, चुनावी प्रचार के अंतिम 10 दिनों में पीएम मोदी की आंधी ने आम आदमी पार्टी की हर उम्मीद पर ‘झाडू’ फेर दी. एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार बन रही है. हालांकि मुकाबला अभी भी बेहद फंसा हुआ है. दिल्ली में बीजेपी की या फिर आम आदमी पार्टी की भी सरकार बनती है, तो भी सीटों का फांसला दो या चार सीटों का ही होगा.

यह भी पढ़ें: मीडिया के सामने फफक कर रोने लगे अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, आखिर क्यों दे रहे इस्तीफा?

अगर भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता है तो पार्टी 27 साल बाद सत्ता में लौटेगी. इससे पहले 1993 में बीजेपी ने 49 सीटें जीतीं और पांच साल में तीन मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज बने थे.

delhi exit polls
delhi exit polls

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर बुधवार को 58.06% वोटिंग हुई. नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है.

 

Google search engine

Leave a Reply