प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर किया पलटवार, गहलोत ने आज फोन टैपिंग के मुद्दे को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, वही इस मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा- अशोक गहलोत ने अपने पार्टी के नेता के खिलाफ नाकारा, निकम्मा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर दिए जवाब से अशोक गहलोत तिलमिलाए है, किरोड़ीलाल मीणा ने तो अशोक गहलोत पर फोन टैप के आरोप लगाए थे, कांग्रेस पार्टी के विधायक ने सरेआम कहा था कि उनके हो रहे हैं फोन टैप, पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोक गहलोत ने स्तरहीन बयानों का इस्तेमाल किया था, किरोड़ीलाल मीणा खुद कह रहे हैं कि उनका फोन टैप नहीं हो रहा तो सदन में जवाब देने की आवश्यकता क्यों? बेढम ने आगे कहा- हमारी सरकार किसी विधायक और मंत्री के फोन टैप नहीं कराती, फोन टैप कराना कांग्रेस का है कल्चर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की जनता के सपनों को पूरा कर रहे हैं, इसलिए अशोक गहलोत को कुंठा हो रही है, जनता नकार चुकी है, अनर्गल आरोप करें बंद



























