प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर किया पलटवार, वीडियो जारी कर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत को सुनाई खरी खरी, राजेंद्र राठौड़ ने कहा- टेलीफ़ोन टैपिंग पर संदेह और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान ऐसा लगता है जैसे नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, गहलोत साहब टेलीफोन टेप कैसे होते हैं टेलीफोन टैप कैसे होते हैं, सरकारी क्या षड्यंत्र रचती है आपसे बेहतर कोई नहीं जानता, राठौड़ ने आगे कहा- लोकेश शर्मा आपके 5 वर्ष तक रहे ओएसडी और उनके और आपके बीच की बातचीत का ऑडियो मीडिया के पास है, जिसमें आप बात कर रहे हैं कि जिस टेलीफोन इंस्ट्रूमेंट से टेलीफोन टैप किया था उसको नष्ट किया कि नहीं किया, मैं समझता हूं कि जो चीज हो गई प्रमाणित आपका ओएसडी बयान देता है कोर्ट में कि आपके निर्देश पर कई नेताओं के टेलीफोन हुए हैं टेप, यह सारी चीज लोग समझते हैं, आपने देखा होगा कि आप ही की पार्टी के लोग जब सदन में आप सदन के नेता को बोलने के लिए कर रहे थे विरोध, जब सदन की गरिमा गिरा रहे थे आपके विधायक दल, उसमें से आधे से ज्यादा विधायक यह कहते हुए बाहर गए थे कि हम इनकी बात से सहमत नहीं है, इन्होंने हमारे प्रतिपक्ष के दलित समाज के नेता को बोलने नहीं दिया, टुकड़ों टुकड़ों में बंटी कांग्रेस जो पाँच सितारा होटल में क़ैद रहे वो आज मुद्दाविहीन है कांग्रेस और चाय के प्याले में तूफ़ान खड़ा करने की कोशिश कर रही है, यह राजस्थान की जनता है सब जानती है गहलोत जी की क़लई पूर्व में खुल चुकी है, जरा लोकेश शर्मा जी से बात कर लेते तो अच्छा रहता



























