अब उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने योगी सरकार से की मांग- हैदराबाद के आरोपियों की तरह दौड़ा-दौड़ा कर मारो, तब जाकर मिलेगी शांति

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. आखिर वो हार गई जिंदगी की जंग, उन्नाव की रेप पीड़िता ने शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आखिरी सांस ली. रात 11.40 बजे दिल का दौरा पड़ने से पीड़िता का निधन हो गया. पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जला दिया था, जिसमें पीड़िता 95% झुलस गई थी.

अब पीड़िता के पिता ने सरकार से मांग की है कि उनकी बेटी के साथ हैवानियत करने वाले दरिंदों को तत्काल फांसी दी जाए या उनको दौड़ा-दौड़ाकर गोली मार दी जाए जिस प्रकार से हैदराबाद में महिला डॉक्टर के आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, तब जाकर हमारी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी.

Politalks Bureau. After all, she lost the battle of life, Unnao’s rape victim breathed her last at Safdarjung Hospital in Delhi on Friday night. The victim died of a heart attack at 11.40 pm. The victim was burnt alive by the accused, in which the victim was 95% scorched.

Now the father of the victim has demanded from the government that the poor people who have committed suicide with their daughter should be hanged or shot at in the same manner as the police in Hyderabad, the accused of the female doctor, were killed in an encounter. Then our daughter’s soul will get peace.

Leave a Reply