Politalks.News/Rajasthan/Nagar Nigam Election. नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण के तहत तीन शहरों के कुल 19 लाख 45 हजार 575 मतदाताओं मेंं से 11 लाख 66 हजार 619 वोटर्स ने अपना कर्तव्य निभाते हुवे रविवार को 310 वार्डों के 1287 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला कर दिया. जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों के लिए तीनों शहरों में कुल 59.96 फीसदी वोट डाले गए. इसी के साथ प्रदेश के छह नवगठित नगर निगमों के लिए मतदान की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है. छहों निगमों के लिए मतगणना 3 नवंबर को सुबह 9 बजे से शुरु होगी.
जाेधपुर काेटा और जयपुर के सभी छह नगर निगमाें में मतदान सम्पन्न हाेने के साथ ही बगावत और खरीद-फरोख्त के डर से भाजपा ने रविवार को ही जयपुर नगर निगम हेरिटेज के प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी कर दी. पार्टी ने इसे प्रशिक्षण का नाम दिया है, लेकिन पिछले बोर्ड में हुई बगावत की वजह से पार्षदों को शहर से 16 किमी दूर अजमेर रोड स्थित एक होटल में शिफ्ट किया गया है. जयपुर ग्रेटर नगर निगम के प्रत्याशियों को भी सोमवार दाेपहर तक किसी हाेटल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसी तरह काेटा और जाेधपुर में भी बीजेपी ने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर दी है.
बता दें, हेरिटेज में मतदान के ठीक बाद ही भाजपा ने दावा किया था कि हेरिटेज में उन्हें 55 सीटो पर सीधी जीत मिल रही हैं. बोर्ड बनाने में दिक्कत नहीं हो, इसलिए भाजपा नेताओं ने बैठक कर पार्षदों को एक होटल में शिफ्ट करने का प्लान बनाया था, लेकिन उच्च स्तर पर चर्चा के बाद पार्टी ने तय किया है कि नतीजे आने से पहले ही प्रत्याशियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाए, यही वजह है कि आनन-फानन में ग्रेटर में मतदान के दौरान ही प्रत्याशियों को बसों के माध्यम से अजमेर रोड स्थित होटल शिफ्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार 90 से 95 के बीच प्रत्याशियों को होटल में शिफ्ट किया जा चुका है. अब जैसे ही नतीजे आएंगे, हारे हुए प्रत्याशियों को घर भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अनलॉक 6.0 के लिए गहलोत सरकार ने जारी की गाइडलाइन, कन्टेन्मेंट जोन में 30 नवंबर तक लॉकडाउन
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि 3 नवंबर को नगर निगम चुनावों की मतगणना के साथ-साथ जैसे-जैसे नतीजे आते जाएंगे, वैसे-वैसे हारने वाले प्रत्याशियों को उनके घर रवाना कर दिया जाएगा. जीतने वाले पार्षदों की संख्या कितनी है, उस हिसाब से पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी. अगर नगर निगम बोर्ड बनाने लायक या उसके आसपास भाजपा प्रत्याशी जीतते हैं तो पार्टी कोई रिस्क नहीं लेगी और जीते हुए सभी पार्षदों को महापौर चुनाव होने तक होटल में ही रखा जाएगा.
पार्षद के बाद मेयर चुनाव के बीच लंबा अंतराल बना वजह
बता दें, महापौर का चुनाव 10 नवंबर को होना है, ऐसे में मतगणना और महापौर चुनाव के बीच लंबा अंतराल होने से पार्टी को डर है कि पार्षद इधर-उधर ना हो जाएं, इसलिए उन्हें शिफ्ट किया है. बीजेपी दावा कर रही है कि हेरिटेज व ग्रेटर उसका बोर्ड बनेगा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ग्रेटर के मतदान के बाद रविवार को कहा- प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ेबंदी की बात कोई नई नहीं है, राजनीतिक दलों में इस प्रकार की चीजें होना स्वाभाविक है.
पहले जैसी गलती नहीं दोहराना चाहती बीजेपी
2018 में विधानसभा चुनाव के बाद तत्कालीन महापौर अशोक लाहोटी सांगानेर से विधायक चुने गए थे. उनके महापौर पद से हटने के बाद भाजपा ने तत्कालीन उप महापौर मनोज भारद्वाज को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन भाजपा पार्षद विष्णु लाटा ने बागी होकर मनोज भारद्वाज के सामने पर्चा भर दिया. निवर्तमान बोर्ड में भाजपा के 64 और कांग्रेस के 18 पार्षद थे, लेकिन भाजपा के ही कुछ पार्षदों की बगावत की वजह से भारद्वाज हार गए और लाटा महापौर बन गए. तब भी भाजपा ने बाड़ेबंदी की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाई थी.
हमें बाड़ाबंदी की जरूरत नहीं, निगम चुनाव में मिलेगा स्पष्ट बहुमत- खाचरियावास
निगम चुनावों में मतदान खत्म होने के बाद एक तरफ जहां भाजपा अपने प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी में जुट गई है, वहीं कांग्रेस का कहना है कि उसे बाड़ाबंदी की जरूरत नहीं, निगम चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. परिवहन मंत्री व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा की जयपुर जोधपुर और कोटा में दूसरे दौर के चुनाव में जयपुर के ग्रेटर नगर निगम और जोधपुर, कोटा के निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी. खाचरियावास ने कहा कि जयपुर जोधपुर और कोटा की जनता ने भाजपा के झूठ फरेब धोखे और घमंड के विरोध में कांग्रेस पार्टी के उन्नति तरक्की और विकास के नारे के साथ कोरोना संकट के समय में कांग्रेस की गहलोत सरकार के द्वारा जनहित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर मोहर लगाई है.
खाचरियावास ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इन पूरे चुनाव में धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश करती रही और झूठे वादे झूठे इरादे करके लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करती रही, लेकिन भाजपा का झूठ पकड़ा गया विजन डॉक्यूमेंट में भाजपा का धोखा और जनता के साथ किए गए छलावे को लोगों ने पकड़ लिया. भाजपा की इस मामले में खूब हंसी उड़ी, भाजपा ने जो वादे विजन डॉक्यूमेंट में किए हैं, वो वादे कांग्रेस की सरकार पूरे कर सकती है.
आपको बता दें, कांग्रेस जीत काे लेकर इसलिए भी ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है क्याेंकि हेरिटेज के 100 में से करीब 40 वार्ड मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले हैं. ग्रेटर में भी वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव से दो प्रतिशत कम रहा है और कांग्रेस के परंपरागत वोटर मतदान की कतारों में नजर आए हैं. हालांकि दोनों ही निगमों में कांग्रेस के बागी और वर्ग विशेष के निर्दलीय पार्टी का गणित बिगाड़ सकते हैं.
महापौर का चुनाव 10 नवम्बर को
राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि महापौर पद के लिए 4 नवंबर को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पेश करने की अन्तिम तिथि 5 नवंबर और नाम वापसी की तिथि 7 नवंबर होगी। मतदान 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। ऐसे ही उप महापौर के लिए निर्वाचन की तिथि 11 नवंबर होगी