गुर्जरों को आरक्षण गहलोत सरकार में ही मिला है- अशोक चांदना, गुर्जर आरक्षण को लेकर बड़ा अपडेट: मंत्री अशोक चांदना पहुंचे विधानसभा, विधानसभा पहुँच चांदना ने की मीडिया से बात, अशोक चांदना ने कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो कहा वो किया, गुर्जरों को आरक्षण गहलोत सरकार में ही मिला, मैं कर्नल बैंसला से फोन पर बात कर चुका हूं, मैं उनसे मिलने भी गया था लेकिन मुलाक़ात नहीं हो पाई संभव, मैंने विजय बैसला को भी किया था फोन, लेकिन उनका नहीं आया कोई जवाब, मैं उनके फोन का इन्तजार कर रहा हूं, गुर्जर आरक्षण को लेकर गहलोत सरकार है सकारात्मक, चांदना ने कहा- गुर्जरों की सभी मांगे मान ली गई है और उनकी अब कोई भी मांग नहीं शेष, गुर्जरों के दो गट में बटें होने के सवाल पर चांदना ने कहा- ऐसा नहीं है, गुर्जर एक है

Ashok Chandna On Gurjar Aarkashan
Ashok Chandna On Gurjar Aarkashan
Google search engine