AAP के इस दिग्गज नेता पर फेंका गया जूता, बीजेपी-कांग्रेस पर भड़के केजरीवाल, देखें वीडियो

Gopal Italia
Gopal Italia

गुजरातर की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, आम आदमी पार्टी की जनसभा और बाइक रैली के दौरान विसावदर के विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंकने का मामला आया सामने, जूता फेंकने के बाद माहौल हो गया तनावपूर्ण, इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तुरंत जूता फेंकने वाले व्यक्ति को पकड़कर उसकी जमकर की पिटाई, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही जूता फेंका गया वैसे ही स्टेज से एक महिला उठी और उसने नीचे कूदकर बाकी कार्यकर्ताओं संग जूता फेंकने वाले को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की, इसके बाद उसे काफी वक्त तक कार्यकर्ता पीटते रहे, हालांकि पुलिसवाले बचाव करते आए नजर, न भीड़ ज्यादा होने से पुलिस को शख्स को छुड़ाने के लिए काफी देर तक करनी पड़ी मशक्कत, वही इस मामले को लेकर आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया, केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- गुजरात में AAP की बढ़ती लोकप्रियता ने BJP और Congress दोनों को हिला दिया है, हम BJP की नाकामियों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन दर्द कांग्रेस को हो रहा है… क्यों? जामनगर में हमारे लोकप्रिय नेता और विधायक गोपाल इटालिया जी पर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने हमला कर दिया, ये हमला साफ़ बताता है कि गुजरात में BJP–Congress अब AAP के खिलाफ़ एकजुट होकर लड़ रही हैं, लेकिन दोनों पार्टियां सुन लें – AAP के नेता न डरते हैं, न झुकते हैं, गुजरात की जनता अब AAP की तरफ़ जाते हुए बदलाव का मन बना चुकी है, और यही इन दोनों पार्टियों की घबराहट की वजह है

Google search engine