‘सरकार के दो साल मजाक में निकल गए, कांग्रेस-भाजपा में फर्क नहीं’ -जोधपुर में सांसद बेनीवाल का बड़ा बयान

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, जोधपुर दौरे के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से की बात, इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने जोधपुर पुलिस पर भी बोला बड़ा हमला, सीएम भजनलाल पर हमला करते हुए और सरकार के 2 साल पुरे होने पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- सरकार के दो साल मजाक में निकल गए, मुख्यमंत्री को कोई नहीं ले रहा सीरियस, पता नहीं चल रहा कि सरकार कौन चला रहा है? मुख्यमंत्री को कौन चला रहा है? राजस्थान में कानून का भय हो गया खत्म, नशे में राज्य पंजाब को पीछे छोड़ चुका है, अपराध और गैंगवार लगातार बढ़ रही है, सांसद बेनीवाल ने कहा- भाजपा और कांग्रेस अब एक हो गई है, इनमें कोई फर्क नहीं रहा, भाजपा अब पहले वाली नहीं रही, अब जो सीएम की टीम है, उसमें आधा दर्जन लोगों को मैं जानता हूं, जो कह रहे हैं कि पहले और आखिरी मौका है, जितना लूट सको उतना लूट लो, सांसद बेनीवाल ने आगे आरोप लगाया कि जोधपुर में बड़े पदों पर बैठे पुलिस के अधिकारी एक दूसरे से ज्यादा भ्रष्ट हैं, सारा कूड़ा करकट जोधपुर लाकर पटक दिया, यहां क्या हाल है, सबको पता है, यहां के नेता भी कुछ नहीं कर पा रहे, इतना ही नहीं इंडिगो फ्लाइट्स को लेकर भी सांसद बेनीवाल ने गहरी चिंता व्यक्त की, हनुमान बेनीवाल ने कहा- लोकसभा सत्र के दौरान इंडिगो की यह हरकत सीधा सीधा सरकार को चैलेंज है कि हमारे लिए कोई कानून नहीं है, और यही दुर्भाग्य है कि सरकार कानून तो बना देती है लेकिन उसको लागू नहीं करवा पाती तो मे सोमवार को इस मामले को भी संसद में उठाऊंगा और सरकार का ध्यान आकर्षित करूंगा, साथ ही साथ जिस तरह से यात्रियों को इस समस्या का सामना करना पड़ा वो दुखद है

Google search engine