बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा, शिवसेना अपने मूल एजेंडे पर अभी भी कायम है, इसलिए इन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर केंद्र सरकार का साथ दिया और अब सावरकर को लेकर भी इनको कांग्रेस का रवैया बर्दाश्त नहीं है. फिर भी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है, तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है?
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>2. किन्तु फिर भी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है?</p>— Mayawati (@Mayawati) <a href=”https://twitter.com/Mayawati/status/1206084953114497024?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 15, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
Bahujan Samaj Party (BSP) president Mayawati has targeted the Congress. Mayawati tweeted on Sunday, saying, Shiv Sena is still on its original agenda, so they supported the central government on the Citizenship Amendment bill and now they are not tolerant of the attitude of the Congress even on Savarkar. Even then, the Congress party is still with the Shiv Sena in the Maharashtra government, so all this is not the double character of the Congress, what else is there?