देश में लोकसभा चुनावों का तीसरा चरण कल खत्म हो गया. तीनों चरणों को मिलकर 22 राज्यों में 302 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो गई है. मंगलवार को हुए तीसरे चरण के मतदान में 15 राज्यों की 116 सीटों पर वोटिंग हुई जिसमें 66.4 फीसदी मतदान दर्ज हुआ. हालांकि यह प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 3.71 फीसदी कम रहा. 2014 में इन 116 सीटों पर 70.11 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई थी. हालांकि वोटिंग कम होना बीजेपी के लिए परेशानी का सबब हो सकता है.
बता दें, पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में 8.31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और नतीजा सबसे सामने रहा. बीजेपी एक तरफा जीत दर्ज कर सदन में बैठी. इस बार गुजरात में 63.73 फीसदी वोटिंग हुई जो 52 साल में सबसे अधिक रही. वहीं सबसे कम मतदान महबूबा मुफ्ती की संसदीय सीट अनंतनाग में हुई. यहां वोटिंग प्रतिशत केवल 12.86 फीसदी रहा. इस बार सबसे अधिक मतदान असम में हुआ. यहां वोटिंग प्रतिशत 80.75 फीसदी रहा जो पिछले चुनावों के मुकाबले 2.35 फीसदी कम रहा.
इस तरह रही राज्यों में मतदान की स्थिति
- असम 80.75 फीसदी
- पं.बंगाल – 80.47
- त्रिपुरा – 79.92
- दादर नगर – 79.59
- गोवा – 74.31
- केरल – 73.69
- दमन दीव – 71.82
- छत्तीसगढ़ – 68.41
- कर्नाटक – 67.72
- गुजरात – 63.73
- ओडिशा – 62.49
- उत्तर प्रदेश – 61.40
- महाराष्ट्र – 60.07
- बिहार – 59.97
- कश्मीर – 12.86