पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान में 17 जनवरी को होने वाले पंचायत राज के चुनाव प्रथम चरण के चुनाव में सरपंच के लिए 17242 और पंच के लिए 42704 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. बता दें, प्रदेशभर में प्रथम चरण के चुनाव में 36 सरपंच और 11035 पंच निर्विरोध चुने जा चुके है. जिन्हें सर्टिफिकेट अभी नहीं दिए गए हैं, परिणाम घोषित होने के बाद ही सबको सर्टिफिकेट एक साथ दिए जाएंगे.
प्रदेश में 17 जनवरी को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में 87 पंचायत समितियों की 2726 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 28797 उम्मीदवारों ने 28865 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद इनमें से 28192 नामांकन वैध पाए गए. नाम वापसी की तिथि तक इनमें से 10914 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. इस तरह प्रथम चरण में सरपंच के लिए 2726 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 17242 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.
इसी तरह पंच पद के लिए प्रदेश के 31 जिलों की 2726 ग्राम पंचायतों के 26800 वार्डों में 70732 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 68808 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए. इन उम्मीदवारों में से 15700 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के दिन अपने नाम वापस ले लिए. प्रदेश भर में 11035 पंच निर्विरोध चुने गए हैं. वर्तमान में 42704 उम्मीदवार पंच पद के लिए मैदान में है. पहले चरण में पंच के लिए 131 वार्ड ऐसे भी है जहां वालों या तो आवेदन नहीं मिले या मिले तो वैद्य नहीं पाए गए.
यह भी पढ़ें: राजस्थान पंचायती राज चुनाव कार्यक्रम में बड़ा फेरबदल, जानिए कौनसी पंचायत पर अब कब होगा चुनाव
पहले चरण में इन पंचायत समितियों के लिए होगें मतदान
- अजमेर— पीसांगन, भिनाय, जवाजा, श्रीनगर
- अलवर— तिजारा, रैणी, कठूमर
- बांसवाडा— अनदपुरी, कुशलगढ, घटोल, गढी
- बारां— अटरू, बारां
- बाडमेर— बालोतरा, गिडा, गुडामलानी, सामद्री, कल्याणपुर, फागलिया, पयाला कलां
- भरतपुर— डीग, पहाडी,
- भीलवाडा— रईपुर, बीजोलिया
- बीकानेर— नोखा, डूंगरगढ, पांचू
- बूंदी— के. पाटन
- चित्तोडगढ— निंबाहेडा, बडीसादडी, डूंगला, भदेसर
- चुरू— सुजानगढ, बीदासर
- दौसा— बसवा
- धौलपुर— धौलपुर, राजाखेडा, बसेडी, सरमथुरा
- डूंगरपुर— डूंगरपुर, बीचीवाडा, सिमलवाडा, सागवाडा
- गंगानगर— श्री विजयनगर
- हनुमानगढ— भादरा, नोहर
- जयपुर— आमेर, मोजामाबाद, जालसू
- जालोर— रानीवाडा
- झालावाड— डग, मनोहरथाना, भवानीमंडी, अकलेरा
- जोधपुर— बालेसर
- करौली— करोली, सपोटरा, मंडरायल
- कोटा— लाडपुरा
- नागौर— नागौर, जायल, मोलासर, नावा, मुंडवा
- पाली— रोहत, बाली, रानी
- प्रतापगढ— अरनोद
- राजसमंद— खामनोर, कुंभलगढ, देलवाडा
- सवाईमाधोपुर— खंडार, चोथ का बरवाडा
- सीकर— लक्ष्मणगढ, नीमकाथाना, पाटन, अजीतगढ, पलसाना, नेचवा
- सिरोही— आबूरोड
- टोंक— टोंक, निवाई, पीपलू
- उदयपुर— बडगांव, भिंडर, कोटडा, वल्लभ नगर
बता दें, पंचायतीराज चुनाव के 17 जनवरी को होने वाले पहले चरण में 87 पंचायत समितियों की 2726 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व 26800 वार्ड पंचों के लिए मतदान होगा. इस चरण में मतदान के लिए 10206 मतदान केंद्रो पर मतदान होगा.