PoliTalks.News. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना की जंग देश अच्छी तरह से लड़ रहा है. कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में जब दुनिया में बड़े से बड़े विकसित देशों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई थी, उस स्थिति में सबके मन में आशंकाएं थीं कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई भारत जैसा देश कैसे लड़ेगा, क्योंकि घनी आबादी वाले देशों में से एक हमारे देश में जहां स्वास्थ्य सेवाओं का आधारभूत ढांचा अन्य विकसित देशों की तुलना में सशक्त नहीं था. इसके बावजूद भारत इस जंग को अच्छी तरह से लड़ रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ समग्र विश्व में सफलता से जंग यदि कहीं लड़ी गई है तो वह भारत के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही लड़ी गई है.
अमित शाह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा चलाए जा रहे ‘अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान’ में भाग लेने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कादरपुर गुरुग्राम आए हुए थे. इस अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान के तहत देशभर में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के परिसरों में 10 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जा रहा है. यहां केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस जंग से लड़ाई में हमारे सुरक्षा बलों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल देशभर के हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के साथ ही कोविड-19 महामारी से लड़ने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रीवा के सोलर प्लांट पर गर्माई सियासत, राहुल ने कहा ‘असत्याग्रही’ तो बीजेपी बोली ‘मंदबुद्धि’
इस दौरान शाह ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 31 कोरोना वॉरियर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के इतिहास में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
सशस्त्र बल द्वारा तैयार किए गए वन को ‘शौर्य वन’ का नाम दिया गया है. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि मैं हमारे सशस्त्र बलों के वीर जवानों का अभिनंदन करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं जो देश की रक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा करने वाले इस विशाल अभियान के माध्यम से देशभर में 1 करोड़ से अधिक लंबी आयु वाले वृक्षों के पौधे लगा रहे हैं. शाह ने सभी जवानों से अपील की कि जब तक ये पौधे बड़े न हो जाए, तब तक हमें उनकी देखभाल करनी है, उसके बाद यही वृक्ष पीढ़ियों तक हमारा ध्यान रखेंगे.
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने केजरीवाल को बताया ‘तुगलक’, सिसोदिया पर भी बोला जोरदार हमला
अमित शाह ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब पूरी दुनिया एक बड़े संकट का सामना कर रही है. वर्षों के इतिहास में इस तरह की महामारी का जिक्र नहीं मिलता है. आज पूरे विश्व में कोरोना महामारी मानव जीवन के अस्तित्व से लड़ाई कर रही है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में इस जंग से सरकारें लड़ी हैं किंतु भारत में केंद्र सरकार के साथ सभी राज्य सरकारों और एक-एक व्यक्ति इस लड़ाई में साथ खड़ा हुआ है. देश में कहीं डर का माहौल नहीं है बल्कि महामारी के खिलाफ लड़ने का जज्बा है, पराजित करने का हौसला है.
संबोधन के अंत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों व पूर्वजों ने हमें सदैव प्रकृति का आदर करने की शिक्षा दी है. हमें प्रकृति का दोहन करना चाहिए, शोषण नहीं. इस संतुलन को भौतिकवादी विचारधारा ने तोड़ा इसीलिए आज जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरे सामने खड़े हैं. इस संकट से पर्यावरण को वृक्ष ही बचा सकते हैं.