मैं कहता हूं गहलोत मुर्दाबाद, मोदी मुर्दाबाद, क्या करोगे गोली मारोगे या जेल में डालोगे- गरजे ओवैसी: अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान हुआ शुरू, राजस्थान में अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुटे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान, राजस्थान दौरे के दूसरे दिन लाडनूं में विशाल सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने साधा कांग्रेस एवं बीजेपी पर जमकर निशाना, कहा- ‘मुख्यमंत्री का एक मिनिस्टर कहता है की राजस्थान में लग सकते हैं सिर्फ 2 नारे, एक राजीव गांधी अमर रहे और दूसरा अशोक गहलोत ज़िंदाबाद, लेकिन मैं कहता हूं कि अशोक गहलोत मुर्दाबाद, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद… क्या करोगे गोली मरोगे, जेल में डालोगे, डाल दो,’ बीजेपी में जारी अंतरकलह पर चुटकी लेते हुए बोले ओवैसी- ‘BJP में भी हो रहा है बहुत बड़ा ड्रामा, जो आपकी महारानी हैं वो परेशान है की भाजपा के बड़े बड़े नेता देख ही नहीं रहे उनकी तरफ, वो भी परेशान है मगर ये दोनों हमसे ज्यादा परेशान है, एक वीडियो में ज्ञानदेव आहूजा ने कहा- हमने 5 को मार दिया और वो बाहर फिर रहा है, गहलोत क्या बीजेपी से मिले हुए हैं क्यों नहीं पकड़ते उसे आप’