केंद्र में बनी सरकार तो सभी पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष राज्य का दर्जा- नीतीश कुमार का बड़ा बयान: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बना रहे हैं विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की रणनीति, तो वहीं उनके पीएम पद की दावेदारी को लेकर भी चर्चा है चरम पर, ऐसे में मिशन 2024 को लेकर गुरुवार को सीएम नीतीश ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘अगर केंद्र में सरकार बनी तो सभी पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष राज्य का दर्जा, बिहार के लिए वह विशेष राज्य का दर्जा मांगते हैं और मांगते रहेंगे,’ वहीं बेगूसराय गोलीकांड को लेकर बोले नीतीश- ‘आपस में प्रेम और भाईचारा बनाए रखिए, कुछ लोग कराना चाहेंगे झंझट और ये सभ कराएंगे जान बूझ कर, कोई किसी वर्ग का हो, किसी जाति का हो, स्त्री-पुरुष हो सबका रखिये ध्यान,’ भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए बोले नीतीश- ‘इन सबके बोलने का नहीं है कोई मतलब, कल क्या बोलते थे और आज क्या बोलते हैं, सुशील मोदी अगर रोज नहीं बोलेंगे तो ये भी मोदी हैं और वो भी मोदी, कहीं न कहीं मोदी जी को जगह दे देंगे’

सीएम नीतीश का बड़ा बयान
सीएम नीतीश का बड़ा बयान
Google search engine

Leave a Reply