राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गेहलोत ने सूरत कपड़ा मार्केट अग्निकांड मामले को लेकर दिया बयान, गुजरात के सूरत में शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग ने सैकड़ों व्यापारियों की वर्षों की मेहनत को बदल दिया राख में, इस अग्निकांड में करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का है अनुमान, इस मामले को लेकर अशोक गहलोत ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को लिखा पत्र, अशोक गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया- 25 फरवरी को सूरत स्थित शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने से वहां व्यापार करने वाले राजस्थान के तमाम व्यापारियों का हुआ है बड़ा नुकसान, यह आग इतनी भयानक थी कि इसे काबू करने में दो दिन गए गए और सैकड़ों व्यापारी भाइयों की आजीविका पर इसने संकट पैदा कर दिया, मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि इन व्यापारियों की समुचित मदद की जाए जिससे इनकी आजीविका एवं व्यापार पर आए संकट को दूर किया जा सके, गहलोत ने आगे कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी आग्रह है कि गुजरात सरकार के साथ संपर्क स्थापित कर हमारे राजस्थानी व्यापारियों की सहायता सुनिश्चित करवाएं