राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए हनुमान बेनीवाल ने किरोड़ी लाल मीणा को RLP पार्टी में आने का दिया ऑफर, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- सत्ता पक्ष में नहीं है कोई दमदार नेता, सिर्फ हो-हल्ला करके विधानसभा चल रहा है, सिर्फ फोटो खिंचवाने की होड़ मची हुई है, किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बेनीवाल ने कहा- मैं किरोड़ी लाल मीणा जी को यही कहूंगा की बीजेपी में आपका कोई मान सम्मान नहीं है, बीजेपी मन से किसानों को ना पसंद करती है, हम लोगों को कभी पसंद नहीं करेगी, इसलिए हमे बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़नी है राजस्थान की सड़कों पर, कांग्रेस को भी हमे खत्म करना है, कांग्रेस सिर्फ किसान जवान के नाम पर हमेसा सीट ले आती है, बेनीवाल ने आगे कहा- जिस तरह दौसा में बीजेपी ने मिलकर उनके भाई जगमोहन मीणा को चुनाव हराया, तो कही-कही उनके मन के अंदर पीड़ा है, मैं किरोड़ी लाल मीणा को आव्हान करता हूँ कि आप अंदर जो घुटन महसूस कर रहे है, उसकी जरुरत नहीं है, राजस्थान कि जनता आपके साथ है, आप बीजेपी को छोड़े और हमारे साथ आए, आरएलपी के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं, हमने पहले भी कई लड़ाईयां साथ में लड़ी थीं