‘दिल पर हाथ रखकर कह रहा हूं कि…’ -रविंद्र सिंह भाटी का छलक दर्द, कही ये बड़ी बात

ravindra singh bhati
ravindra singh bhati

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा में 7 दिन से जारी गतिरोध गुरुवार को हुआ समाप्त, कांग्रेस के निलंबित 6 विधायक भी हो गए बहाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने डोटासरा के अपशब्दों के लिए मांगी माफी, वही इस दौरान कल निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी का छलक दर्द, सदन में अपनी बात रखते हुए विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- मैं तो निर्दलीय हूं, पक्ष और विपक्ष के साथ बैठा हूं, दिल पर हाथ रखकर कह रहा हूं कि विपक्ष के बिना इस सदन का आनंद भी नहीं आया, कई सारी कमियां रही हैं, इस पर होनी चाहिए चर्चा, बड़े लोग बैठकर उसको निपटाएंगे, वही इस पर स्पीकर ने कहा- विपक्ष की कमी सदन में आप पूरी कर रहे थे, इसके बाद यह बात सुनकर रविंद्र सिंह भाटी मुस्कुराए और कहा – मैं तो आपका अपना हूं, मानो या ना मानो, यह आपकी मर्जी है, अब सोशल मीडिया पर भाटी का यह वीडियो हो रहा है वायरल, देखें वीडियो

 

Google search engine