150 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आया ब्रेक, जानिए क्यों?: राहुल गांधी की अगुवाई में 150 दिन की कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ में आज गुरुवार को रखा गया एक दिन का विश्राम, एक दिन के ब्रेक के बाद कल शुक्रवार को केरल के कोल्लम से फिर से शुरू होगी यात्रा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- यात्रा का सातवां दिन बुधवार को पूरा हुआ जो केरल के तिरुवनंतपुरम के नवायिक्कुलम से हुआ था शुरू, यात्रा में शामिल लोग गुरुवार को कोल्लम के युनूस कॉलेज में ठहरेंगे, अभी तक 150 किलोमीटर की हो चुकी है यात्रा, बुधवार को दोपहर बाद राहुल गांधी ने कोल्लम जिले के चाथान्नुर में छात्रों से की थी बातचीत, शाम में पदयात्रा के दौरान उमड़ी भारी भीड़, आज सभी के लिए है ठीक से आराम का दिन और पदयात्रा कोल्लम से एक दिन बार फिर होगी शुरू’, नवायिक्कुलम से यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने केरल के शिवगिरी मठ में समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को दी श्रद्धांजलि, अभी केरल में चल रही भारत जोड़ो यात्रा अगले 17 दिनों के लिए गुजरेगी राज्य से होकर

img 20220915 wa0093
img 20220915 wa0093
Google search engine