‘ओए बात मत कर, नहीं तो मेरा जूता बात करेगा’- कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा, देखें वीडियो

Ganesh Ghogra
Ganesh Ghogra

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, विधानसभा में गतिरोध टूटने के एक दिन बाद ही आज फिर बदजुबानी का मामला आया सामने, विधानसभा में आज जनजाति और सामाजिक न्याय की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने टोकने पर विधायक के लिए अमर्यादित भाषा का किया उपयोग, कहा- ओए बात मत कर, नहीं तो मेरा जूता बात करेगा, बीच में डिस्टर्ब मत कर, इतना ही नहीं गणेश घोघरा की जूता बात करेगा वाली बात पर सभापति सहित किसी विधायक ने नहीं की आपत्ति, आगे विधायक घोघरा ने कहा- सभापति जी मुझे डिस्टर्ब कर रहे हैं ये, मुझे आपका संरक्षण चाहिए, आप भी पक्षपात नहीं करें, अब सोशल मीडिया पर विधायक का वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

 

Google search engine