डोटासरा समेत कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, देखें पूरी खबर

8394bd17 3eb7 4401 9997 226910af3aba
8394bd17 3eb7 4401 9997 226910af3aba

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने माफी मांगी, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने 6 विधायकों के निलंबंन रद्द का प्रस्ताव पेश किया, विधानसभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव पारित किया, राजस्थान विधानसभा से कांग्रेस के 6 विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, हाकम अली खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत और संजय कुमार का निलंबन किया रद्द, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासो से टूटा गतिरोध, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रंग लाऐ प्रयास, इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भूमिका रही अहम, विपक्ष के नेताओं से बोले मुख्यमंत्री भजनलाल, कहा- आप कोई भी माफी मत मांगों, मैं खुद पूरे सदन से सबकी तरफ से माफी मांग लेता हूं, इतना सुनते ही पिघल गए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी, इसके बाद गतिरोध खत्म होने नहीं लगी ज़रा भी देर, नेता प्रतिपक्ष भी सीएम के चैंबर से मुस्कुराते हुए निकले, खुद सीएम भजनलाल गए स्पीकर वासुदेव देवनानी के पास

Google search engine