विधानसभा चुनाव-2019: महाराष्ट्र में सबसे अधिक और सबसे कम हुआ मतदान, उपचुनाव में अरूणाचल रहा अव्वल

महाराष्ट्र (Maharastra) और हरियाणा में विधानसभा चुनाव और साथ में 17 राज्यों की 63 सीटों पर उपचुनाव सोमवार को संपन्न हो गए. नतीजों में केवल दो दिन का इंतजार है.

Maharastra Election 2019
Maharastra Election 2019

महाराष्ट्र (Maharastra) और हरियाणा में विधानसभा चुनाव और साथ में 17 राज्यों की 63 सीटों पर उपचुनाव सोमवार को संपन्न हो गए. नतीजों में केवल दो दिन का इंतजार है. भारतीय निर्वा​चन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत हुआ है और सबसे कम भी यहीं है. महाराष्ट्र (Maharastra) की करवीर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 79.19 फीसदी मतदान हुआ है. भौकर 78.11 फीसदी वोटिंग के साथ दूसरे और नेवासा 78 फीसदी मतदान के साथ तीसरे नंबर पर रहा. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के ही उल्लास नगर विधानसभा में सबसे कम वोटिंग हुई. यहां केवल 31.72 लोगों ने मतदान किया. सबसे कम मतदान वाले इलाकों में कल्याण पूर्व (36.4 फीसदी) और तीसरे नंबर पर कोलाबा (37.43 फीसदी) रहे. इनके अलावा, बांद्रा पश्चिम (38.13 फीसदी), चंदरपुरा (38.19 फीसदी), वरसोवा (39.47 फीसदी) और भिवाड़ी पश्चिम (39.4 फीसदी) भी कम मतदान वाले इलाकों में शामिल रहे.

बड़ी खबर: हरियाणा-महाराष्ट्र के विधानसभा सहित उपचुनाव के 63 प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में हुई कैद

बात करें हरियाणा की तो यहां सबसे अधिक मतदान साढ़ौरा में हुआ. यहां 74 फीसदी वोटिंग हुई. दूसरे नंबर पर फतेहबाद (73.7 फीसदी) तीसरे नंबर पर नारनौंद (73.57 फीसदी) चौथे नंबर पर कैंथल (73.3 फीसदी) और पांचवे नंबर पर जगाधरी (73 फीसदी) रहे. बात करें कम वोटिंग वाले इलाकों की पहले नंबर व दूसरे नंबर पर बादशाहपुर और पानीपत सिटी रहे. दोनों जगहों पर 45 फीसदी मतदान हुआ. फरीदावाद 48.2 फीसदी वोटिंग के साथ तीसरे और 49.3 फीसदी मतदान के साथ करनाल चौथे स्थान पर रहा.

उप चुनावों की बात करें तो यहां अरूणाचल प्रदेश ने बाजी मारी. अरूणाचल प्रदेश में कुल 90.74 फीसदी वोटिंग हुई. दूसरे नंबर पर मेघालय (84.56 फीसदी) और तीसरे नंबर पर तेलंगाना (82.23 फीसदी) रहे. ओडिसा में 78.96 फीसदी, असम में 75.69 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 74.84 फीसदी मतदान हुआ. उपचुनाव वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश और बिहार सबसे निचले पायदान पर रहे. उत्तरप्रदेश में 46.66 फीसदी और बिहार में 49.50 फीसदी वोटिंग हुई. इनके अलावा, सिक्किम में 69.55 फीसदी, पांडुचेरी में 69.44 फीसदी, तमिलनाडू में 68.8 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 67.97 फीसदी, केरला में 66.34 फीसदी, राजस्थान में 65.55 फीसदी, पंजाब में 62.33 फीसदी, मध्य प्रदेश में 62.01 फीसदी और गुजरात में 51.36 फीसदी मतदान हुआ.

Google search engine