हरियाणा-महाराष्ट्र के विधानसभा सहित उपचुनाव के 63 प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में हुई कैद

24 को आएगा परिणाम, पहले के मुकाबले घटे वोटिंग के आंकड़े, राजस्थान में खींवसर की अपेक्षा मंडावा में बढ़ा वोटिंग प्रतिशत Haryana Election 2019

Haryana Election 2019
Haryana Maharashtra Election 2019

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. हरियाणा (Haryana Election 2019) की 90 और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस बार महाराष्ट्र में 55.33 फीसदी और हरियाणा में 61.62 फीसदी मतदान हुआ जो कि पिछले चुनाव के मुकाबले काफी कम है. 2014 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा (Haryana) में 76 फीसदी तो महाराष्ट्र में 63.28 फीसदी वोटिंग हुई थी. वर्तमान में दोनों ही राज्यों में भाजपा सरकार काबिज है. 17 अन्य राज्यों की 64 सीटों पर उपचुनाव के लिए भी आज वोट पड़े. सभी प्रत्याशियों का भविष्य अब ईवीएम में कैद हो गया है जो कि 24 को घोषित किया जाएगा.

हरियाणा विधानसभा (Haryana Election 2019) की 90 सीटों पर हुए चुनाव के लिए कुल 1169 प्रत्याशी मैदान में थे. हरियाणा में मतदाताओं की कुछ संख्या एक करोड़ 82 लाख 82 हजार 570 है. इनमें 97 लाख 741 हजार 543 पुरूष, 85 लाख 7 हजार 775 महिला, 252 थर्ड जेंडर और 724 NRI मतदाता हैं. एक लाख सात हजार 955 सर्विस वोटर्स भी हैं. 3 लाख 82 हजार 446 ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार वोट डालने वाले हैं. मतदाता संख्या की लिहाज से बादशाहपुर सबसे बड़ी विधानसभा है जहां तीन लाख 96 हजार 281 वोटर्स हैं. नारनौल सबसे छोटी विधानसभा है. यहां एक लाख 44 हजार 66 वोटर्स मौजूद है. 90 सीटों पर मतदान के लिए 19578 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

वहीं महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान आज शाम खत्म हो गया. यहां शाम 6 बजे तक 55.33 फीसदी मतदान दर्ज हुआ. यहां 288 सीट के लिए निर्दलीय सहित विभिन्न पार्टियों के कुल 3,237 उम्मीदवारों ने चुनावी जंग में हिस्सा लिया. महाराष्ट्र में कुल 8 करोड 97 लाख मतदाता है जिनमें से 4 करोड 28 लाख महिला वोटर्स हैं. यहां उम्मीदवारों में भाजपा के टिकट पर 150, शिवसेना के 126, कांग्रेस के 147, एनसीपी के 121, मनसे के 101, बीएसपी के 262, वीबीए के 288, सीपीआई के 16, सीपीआई (एम) के 8, अन्य पंजीकृत दलों के 604, जबकि बाकी 1,400 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 96,661 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ है.

बड़ी खबर: ‘इडियट’ का एक मतलब ये भी है कि जो आदमी वोट न दे-जावेद अख्तर

राजस्थान की दो सीटों पर भी आज उप चुनाव हुए. खींवसर सीट पर RLP के नारायण बेनीवाल उम्मीदवार हैं जिन्हें कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा चुनौती दे रहे हैं. वहीं मंडावा में कांग्रेस की रिटा चौधरी और भाजपा की सुशीला सिगरा आमने सामने हैं. खींवसर में नारायण और मंडावा में रिटा चौधरी का पलड़ा भारी दिख रहा है. खींवसर में 62.61 फीसदी और मंडावा में 69.62 फीसदी मतदान हुआ. मंडावा में 2013 में 73.91 और 2018 में 63.3 फीसदी वोटिंग हुई थी.

इनके अलावा, कर्नाटक की 15, उत्तर प्रदेश की 11, बिहार की 6 (5 विधानसभा, एक लोकसभा), केरल की पांच, असम की चार, पंजाब की चार, गुजरात की चार, तमिलनाडु की दो, सिक्किम की दो, मध्य प्रदेश की दो, हिमाचल प्रदेश की दो, मेघालय की एक, ओडिशा की एक, पांडुचेरी की एक, तेलंगाना की एक और छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट पर मतदान होना है.

Leave a Reply