Politalks.News/UP. हाथरस कांड में हर रोज नई नई परतें खुलकर सामने आ रही हैं. गुरुवार को तो एक के बाद एक नए नए किस्से और बयान सामने आए. पहले मुख्य आरोपी संदीप ने जेल अधीक्षक को एक खत लिखकर अपने साथ तीन अन्य आरोपियों को बेगुनाह बताया. पत्र में इस बात का भी खुलासा किया कि संदीप और युवती के बीच दोस्ती थी जो परिवार वालों को पसंद नहीं थी और युवती को उसकी मां और भाई ने मिलकर मारा है. इस चिट्ठी के सामने आने के बाद पीड़ित परिवार का भी बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ साजिश की जा रही है. अब हम लोगों को जहर ही दे दो. इसके बाद पुलिस ने एक वीडियो जारी कर दिया जो घटना के दिन का वीडियो है. इस वीडियो के सामने आने के बाद फिर से इस मामले में उबाल आना शुरु हो गया है.
हाथरस कांड में आज शुरुआत हुई आरोपियों की एक चिट्ठी से जो उन्होंने जेल अधीक्षक को लिखी. पत्र में दास्तान-ए-इश्क सुनाते हुए घटना के मुख्य आरोपी संदीप ने लिखा कि युवती और उसकी दोस्ती थी और मुलाकात के साथ साथ कई बार फोन पर बात भी होती थी. इस बात का खुलासा पुलिस पहले ही कर चुकी है कि पिछले 6 महीनों में संदीप और युवती के भाई के फोन से 104 दफा बात हुई है. संदीप ने चिट्ठी में ये भी बताया कि घटना के दिन भी युवती ने संदीप को मिलने के लिए खेत पर बुलाया था. जब वह वहां पहुंचा तो युवती के साथ उसका भाई और मां भी वहां मौजूद थे. पीड़िता के कहने पर वो वहां से चला गया. बाद में खबर मिली कि उसकी मां और भाई ने युवती की पिटाई की जिसे उसे गंभीर चोट आई थी. बाद में उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: हाथरस कांड में उलझे सीएम योगी ने सीबीआई जांच के आदेश देकर अपने सिस्टम को ही दे दी चुनौती
संदीप ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया. चिट्ठी पर चारों आरोपियों के हस्ताक्षर और अंगुठे के निशान हैं. जेल अधीक्षक से आरोपियों ने अपने आपको निर्दोष साबित करने की गुहार लगाई है. संदीप का कहना है कि इस मामले में हम निर्दोष हैं. मेरे रिश्तेदार रवि और शमू को भी फंसाया गया. साथ ही लवकुश का नाम भी डाला गया है. हम चारों निर्दोष हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं.
इधर, चिट्ठी के सामने आने के बाद पीड़ित परिवार ने परिवार के खिलाफ साजिश करने की बात कही है. मृतका की भाभी, मां और पिता ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि हमारे खिलाफ साजिश की जा रही है. भाभी ने कहा कि उसको (पीड़िता) चुपके से जला दिया. अब हम लोगों को जहर दे दो.
इसी बीच पुलिस ने घटना के दिन यानि 14 सितम्बर का घटनास्थल का एक वीडियो जारी किया है. इसी जगह पर युवती ने अपने साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि की थी. इस जगह पर युवती की एक पांव की चप्पल और 4 हंसिए भी मिले हैं जो घास काटने के काम आते हैं. मौका मुआयना करने के बाद पुलिस का मानना है कि यहां चार लोग मौजूद थे. पुलिस ने ये भी दावा किया है कि जहां युवती के साक्ष्य मिले हैं, वहां से केवल 9 मीटर दूर उसकी मां रही होगी. यानि कि अगर युवती के साथ कुछ भी हो रहा था तो केवल 15 कदम दूर उसकी मां रही होगी. इतनी दूरी पर अगर कोई भी चिल्लाहट होती है तो उसकी मां के कानों में ये चीख न पहुंचे, ऐसा मुश्किल लगता है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी की दो टूक- जो नीतीश को नेता मानेगा वो ही एनडीए में रहेगा, अब चिराग खोलेंगे नीतीश की पोल
पुलिस पहले ही अपनी रिपोर्ट में दुष्कर्म न होने की पुष्टि कर चुकी है. फोरेंसिक रिपोर्ट से भी ये साबित हो चुका है कि युवती के साथ कोई गलत काम नहीं हुआ है. हालांकि शरीर चोटों के निशान जरूर मिले हैं जिससे साबित होता है कि उसके साथ मारपीट हुई है. इसके बाद भी पुलिस का यूं युवती का शव रात को ढाई बजे पेट्रोल पटककर जला देना संदेह उत्पन्न करता है. इसी बीच सामने आए इस वीडियो ने मामले में किसी दूसरे एंगल के होने की आशंका भी पैदा कर दी है.
गौरतलब है कि हाथरस के गांव में 14 सितंबर को ये घटना हुई थी, जिसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यूपी सरकार के मुताबिक, शुरुआती दिन में ही गैंगरेप की बात पीड़िता ने नहीं बताई थी. हालांकि, कुछ वक्त बाद पीड़िता ने इस बारे में बयान दिया था. उसके बाद पीड़िता को दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां 29 तारीख को उसकी मौत हो गई थी.