सचिन पायलट के अस्तित्व को कोई नेता नहीं दे सकता चुनौती – डॉ किरोडी लाल मीणा का बड़ा बयान: पायलट, चांदना और गुर्जर आरक्षण जैसे मुद्दों पर खुल कर बोले डॉ किरोडी लाल मीणा, कहा- ‘सचिन पायलट हैं राजस्थान से जुड़े गुर्जर नेता, पायलट के घुटनों पर भी नहीं आते दूसरे नेता, कैसे खत्म करेंगे पायलट की राजनीति, मेरी नजर में राजस्थान में पायलट साहब के अस्तित्व को चुनौती देने वाला कोई नेता नहीं है, अशोक चांदना जी तो प्रभारी मंत्री बनकर आए हैं, सरकार की व्यवस्था है बदलते रहते हैं प्रभारी मंत्री,’ गुर्जर आरक्षण पर बोले किरोडी- बैंसला जी पटरी पर बुलाएंगे तो जाने को तैयार,MBC आरक्षण मुद्दे पर कर्नल बैंसला जी के साथ खड़ा हूं, सरकार को लेना चाहिए इस मामले को गंभीरता से,लंबे समय से आंदोलन कर रहे MBC को मिलना चाहिए उनका अधिकार

Img 20201008 Wa0188
Img 20201008 Wa0188
Google search engine