झारखंड विधानसभा की 15 सीटों के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है. जिसके तहत प्रदेश के चार जिलों की 15 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें देवघर (सु), जमुआ (सु), चंदनकियारी (सु), मधुपुर, बागोदर, गाण्डेय, गिरीडीह, डुमरी, बोकारो, सिंद्री, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा की सीटें शामिल हैं जहां मतदान सुबह 7 बजे से शुरु होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा जबकि बाकी सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इस चरण में 23 महिलाओं समेत कुल 221 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे अधिक 25 उम्मीदवार बोकारो सीट पर जबकि निरसा सीट पर सबसे कम आठ उम्मीदवार मैदान में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की जनता से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट कर लिखा कि,”झारखंड विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर के लिए मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के इस पावन पर्व के भागीदार बनें.” बता दें, इस चरण में 22,44,134 महिलाओं समेत कुल 47,85,009 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं जबकि तृतीय लिंग के 81 मतदाता हैं. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने इस चरण की सभी 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. विपक्षी गठबंधन ने चुनाव पूर्व हुए सीटों के बंटवारे के तहत अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
Voting is going on for 15 seats in the fourth phase of Jharkhand assembly elections. Under which polling is being held for 15 seats in four districts of the state, including Deoghar (Su), Jamua (Su), Chandankiyari (Su), Madhupur, Bagodar, Gandey, Giridih, Dumri, Bokaro, Sindri, Nirsa, Dhanbad, Jharia. , Tundi and Baghmara seats where polling will start from 7 am to 3 pm, while the rest of the seats will be voted till 5 pm. A total of 221 candidates including 23 women are in the fray in this phase. The maximum 25 candidates are in the Bokaro seat while the lowest eight candidates are in the fray for the Nirsa seat.
Prime Minister Narendra Modi, while appealing to the people of Jharkhand to vote, wrote in a tweet that, “There is a fourth round of voting in the Jharkhand assembly elections today. I request all the voters to cast their vote and be a part of this holy festival of democracy. “Let us tell you, a total of 47,85,009 voters including 22,44,134 women are eligible to vote in this phase, while 81 of the third gender are eligible to vote. Are voters. The ruling BJP has fielded candidates for all 15 seats in this phase. The opposition coalition has fielded its candidates under the pre-election seat sharing.