पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में पिछले काफी दिनों से लंबित युवा कांग्रेस चुनाव के परिणामों की आधिकारिक घोषणा भारतीय युवा कांग्रेस ने रविवार को कर दी है. प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष, चुरू, चित्तौडगढ और झुंझुनू जिलों के परिणामों को छोड़कर बाकी सभी पदों पर विजयी हुए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. युवा कांग्रेस के इस चुनाव में मतदान के दौरान धांधली की शिकायतों के कारण चुनाव के परिणामों को रोका गया था. रविवार को जारी हुए परिणामों में प्रदेशाध्यक्ष सहित तीन जिलों के परिणाम घोषित नहीं हुए है बताया जा रहा है कि आगामी 10 से 15 दिनों में इनकी भी अधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी.
दरअसल, राजस्थान में पिछले महीने युवा कांग्रेस के चुनाव हुए थे. इस चुनाव के लिए 22 और 23 फरवरी को प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पद के लिए ऑनलाइन मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे 3 मार्च को जारी होने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा 9 मार्च को होनी थी. लेकिन मतदान के दौरान गडबडी की शिकायतें युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी तक पहुंची जिसके चलते परिणामों की आधिकारिक घोषणा पर रोक लगा दी गई थी.
रविवार को जारी हुए परिणामों के मुताबिक प्रदेश महासचिव पद पर अजय कुमार जैन, आशीष चौधरी, अशोक कुमार कुलारिया, गौरव सैनी, नवीन कुमार सीलू, अरबाब खान और बलबीर सिंह थोरी निर्वाचित हुए. वहीं प्रदेश सचिव पद पर जगमोहन मीणा, सुनील डूडी, चेतन प्रकाश, अर्जुन व्यास, अमर लाल जादम, माहीन खान, सैयद साहिल, तेज करन, साबिर अहमद, मान सिंह राठौड, सुमन बानों, यश मालवीय, रामराज यादव, कृपाल सिंह मीणा, पूजा भार्गव, वीर प्रकाश, रहूक राजा, रामनिवास, गजफर अली, भूपेंद्र सिंह, राहुल खान, हीरा लाल गुर्जर, बंसीलाल देओरा, देवेंद्र बिस्सा, श्रीकांत श्रीवास्तव, हरिमोहन गुर्जर, महबूब खान, योगेश कच्छावा, नीतेश यादव, गणेश घोगरा, जितेंद्र कस्वां, मोहम्मद खान, डिंपल सिंदल, उदय सिंह गुर्जर, रामदूत मीणा, राजेश गुर्जर, राजेश रालिया, हरप्रीत सिंह, रामरतन मीणा, निशांत और हरपल सिंह निर्वाचित हुए.
यह भी पढ़ें: बेनीवाल की भावुक अपील- लॉक डाउन की सख्ती से पालना नहीं की तो गंभीर परिणाम हम सभी को भुगतने पड़ेंगे
वहीं जिला अध्यक्ष पद पर जयपुर शहर में सुनील सिंघानिया, जयपुर ग्रामीण में बंशीधर सैनी, अजमेर शहर में एहसान चिश्ती, अलवर में दीनबंधु शर्मा, बांसवाड़ा में प्रकाश मेडा, बारां में शरद शर्मा, भरतपुर में सौरव सोलंकी, भीलवाड़ा में तूफान सिंह यादव, बीकानेर में हरिराम बाना, बीकानेर शहर में धनपत जायल, बूंदी में हरीश मीणा, दौसा में राहुल गुर्जर, धौलपुर में तरुण शर्मा, डूंगरपुर में अभिलाष बागड़िया, गंगानगर में गौरव सहारण, हनुमानगढ़ में संजय बांद्रा, जैसलमेर में पिराना खां, जालौर में पन्ने सिंह, झालावाड़ में नेमीचंद मीणा, जोधपुर शहर में रियाज मोहम्मद, जोधपुर ग्रामीण में रामनिवास बुद्धनगर, करौली में देवेंद्र सिंह, कोटा शहर में श्याम सिंह जादौन, कोटा देहात में वीरेंद्र सिंह शक्तावत, नागौर में हनुमान राम बांगड़वा, पाली में मनीष पालरिया, प्रतापगढ़ में दीपिका राठौड़, सवाई माधोपुर में बिलाल खान, सीकर में दिनेश सिंह जीनगर, सिरोही में राजेंद्र राठौड़, टोंक में संपत सिंह गुर्जर और उदयपुर में हिमांशु चौधरी जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए.
बता दें, 3 मार्च को जारी हुए वोटिंग के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा वोट प्रदेशाध्यक्ष पद पर सुमित भगासरा को मिले थे. जिसके बाद उन्हें जीता हुआ प्रत्याशी मान लिया गया था. वोटिंग के आधार पर आंकड़े जारी होने के बाद चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव लड़े विधायक मुकेश भाकर, सत्यवीर अलोरिया, रोमा जैन और राकेश मीणा ने दिल्ली में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय चुनाव कार्यालय में शिकायत की और विरोध प्रदर्शन भी किया. इन प्रत्याशियों ने आरोप था कि इनके खुद के वोट भी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के खाते में चले गए और बिना गड़बड़ी किए यह संभव नहीं है. जिसके कारण चुनाव के परिणामों की आधिकारिक घोषणा पर रोक लगा दी गई थी. आज घोषित हुए परिणामों में प्रदेशाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद सहित तीन जिलों के परिणामों की घोषणा नहीं हुई है बताया जा रहा है की आगामी 10 से 15 दिनों में इनके अधिकारिक परिणाम भी घोषित कर दिये जाएंगे.