कोरोना संकट: देश में आज 1258 नए संक्रमित मामले आए सामने, बीते 18 घंटों में 35 से अधिक मौतें

देश में कुल 21125 से अधिक हैं कोरोना संक्रमित, बीते 18 घंटों में महाराष्ट्र में 18 तो गुजरात में हुई 13 की मौत, महाराष्ट्र में 433, गुजरात में 229 तो राजस्थान में आए 133 नए संक्रमित

Corona In India
Corona In India

पॉलिटॉक्स न्यूज. लॉकडाउन 2.0 को एक हफ्ता बीत चुका है लेकिन कोरोना के मरीजों की संख्या किसी भी तरह से कम होते नहीं दिख रही. मंगलवार को एक दिन में 1545 नए मरीज मिले थे और 56 मौत हुई थी. खबर लिखे जाने तक पिछले 18 घंटों में 1258 नए संक्रमित सामने आ चुके हैं जिनके अगले 6 घंटों में बढ़ने की पूरी संभावना है. इसी समय में 35 नई मौत भी हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में 18, गुजरात में 13, दो आंध्र प्रदेश और एक राजस्थान से है. देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 21125 है और मौतों का आंकड़ा 680 को पार कर गया है. सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र में हैं, वहीं गुजरात और दिल्ली में मरीजों की संख्या दो हजार को पार कर गई है. राजस्थान भी इस लाइन की दहलीज पर है. तमिलनाडू, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश हजार के पार हैं जबकि तेलंगाना काफी करीब है.

राजस्थान
शुरुआत करते हैं राजस्थान से जहां आज सबसे अधिक 133 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि भरतपुर से एक की मौत का समाचार भी मिला है. इनमें सबसे अधिक 66 मामले राजधानी जयपुर में आए हैं. अजमेर में 44 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी तरह टोंक में 105, कोटा में 6, नागपुर में चार, जोधपुर में तीन और सवाई माधोपुर, दौसा, भरतपुर में एक-एक मरीज मिला है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1868 हो गई है. 27 लोगों की मौत भी हुई है. अकेले जयपुर में 657 संक्रमित मरीज हैं जिनमें से 550 से अधिक केवल रामगंज इलाके के हैं. 14 भी यहां हुई है. मंगलवार को 72 नए मरीज सामने आए थे जबकि एक की मौत भी हुई. पूरे राजस्थान में मंगलवार को 159 नए मरीज सामने आए थे.

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला अब नहीं होगा बर्दाश्त, हो सकता है 5 लाख तक का जुर्माना और 7 साल की कैद

महाराष्ट्र
बात करें महाराष्ट्र की तो यहां हर दिन कोरोना के मरीजों का विस्पोट हो रहा है. मंगलवार को यहां 552 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी लेकिन बीते 18 घंटों में 431 नए मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान 18 लोगों की मौत भी हुई है. यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5649 हो गई है. 269 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया.

गुजरात
अब आते हैं गुजरात पर जो नंबर दो पर बना हुआ है. यहां पिछले 18 घंटों में 229 नए कोरोना मरीज सामने आए हें जबकि इस दौरान 13 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. गुजरात में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला और यही वजह रही कि यहां मौत का आंकड़ा 100 को पार कर गया है. अब तक यहां 103 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले अहमदाबाद में 1500 से अधिक मरीज है. गुजरात में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2407 हैं जिनमें से 2125 एक्टिव मरीज हैं.

दिल्ली
राजधानी दिल्ली में बीते कुछ समय से नए कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम थी लेकिन फिर से यहां तेजी आती जा रही है. यहां कुल मरीजों की संख्या 2156 है जिनमें तब्लीगी जमात वालों की संख्या 63 फीसदी है. अगर जमातियों को हटा दिया जाए तो दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या केवल 44 है जिनमें 26 साउथ दिल्ली से हैं. मौतों के हिसाब से दिल्ली चौथे नंबर पर है. यहां 47 लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हो चुकी है.

तमिलनाडू
प्रदेश कोरोना मरीजों की संख्या के हिसाब से टॉप 5 में बना हुआ है. यहां कोरोना के 1629 मरीज हैं. पिछले 18 घंटों में 33 नए मरीज सामने आए हैं और एक की मौत हुई है. मंगलवार को यहां 76 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. यहां अब तक 27 लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. चेन्नई कोरोना हब के रूप में सामने आया है. यहां 378 से अधिक संक्रमित हैं.

मध्य प्रदेश
प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण फैला है जिसके चलते एमपी छठे नंबर पर आ पहुंचा है. यहां 1587 कोरोना मरीज हैं और पिछले 18 घंटों में 35 नए मरीज आए हैं. कोरोना से होने वाली मौतों में एमपी का तीसरा स्थान है. यहां अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में मरीजों की संख्या एक हजार के करीब है जबकि राजधानी भोपाल में 303. अगर इन दोनों शहरों को हटा लिया जाए तो प्रदेश में 300 मरीज भी नहीं रह जाएंगे.

उत्तर प्रदेश
योगी के गढ़ में भी कोरोना मरीजों की खेप तेजी से तैयार हो रही है. यहां खबर लिखे जाने तक 1337 मरीज हो चुके हैं जबकि 21 की मौत हुई है. आगरा में 300 से उपर जबकि राजधानी लखनउ में 169 मरीज हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 118 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

तेलंगाना
प्रदेश एक हजार कोरोना मरीजों की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है. यहां 928 संक्रमित मरीज हैं. 23 की मौत हो चुकी है. यहां हैदराबाद कोरोना का हब है जहां 500 के करीब कोरोना के मरीज हैं. बड़ी संख्या में जमात से जुड़े लोगों के अभी भी छुपे होने की खबर है.

आंध्र प्रदेश
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बीते कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी है. पिछले 18 घंटों में यहां 56 नए मरीज सामने आए हैं जबकि दो मौत भी हुई है. यहां 813 कोरोना मरीज हैं जिनमें से 669 एक्टिव मरीज हैं. मंगलवार को 35 नए मरीज सामने आए थे. प्रदेश में अब तक 24 मौत हो चुकी है.

केरल
कोरोना से सबसे पहली मौत यहीं हुई थी और यहां तेजी से कोरोना के मरीज सामने आए थे लेकिन अब यहां स्थिति काफी नियंत्रण में है. केरल में 437 कोरोना के मरीज है जिनमें से केवल 127 एक्टिव हैं. 308 मरीजों की ठीक होने की सूचना है. नई मौतों की कोई खबर नहीं है. कल यहां 18 नए कोरोना मरीज सामने आए थे और आज 11. फिर भी परिस्थितियां काफी नियंत्रण में कही जा सकती हैं.

अन्य
कर्नाटक में 427, पश्चिम बंगाल में 423, जम्मू कश्मीर में 407, हरियाणा में 264, पंजाब में 257, बिहार में 141, ओडिशा 83, झारखंड और उत्तराखंड में 46-46, हिमाचल प्रदेश में 39, छत्तीसगढ़ और असम में 36-36, चंडीगढ़ में 27, अंडमान और लद्दाख में 18-18, मेघालय में 12, गोवा और पांडूचेरी में 7-7, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो और अरूणाचल प्रदेश व मिजोरम में एक-एक कोरोना मरीज हैं. बीते 18 घंटों में पश्चिम बंगाल में 31, कर्नाटक और हरियाणा में 9, जम्मू कश्मीर में 27, बिहार में 15, पंजाब में 6, ओडिशा में 4 और अंडमान में एक नया मरीज मिला है.

Leave a Reply