Politalks.News/Hariyana. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दाखिला लिया है. सीएम खट्टर अब जापानी सीखेंगे और इसके लिए उन्होंने जापानी संस्कृति एवं भाषा के बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए अप्लाई किया था. विश्वविद्यालय ने पहली मेरिट लिस्ट जारी हो गई है और लिस्ट में पहला स्थान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ही है. इसके साथ ही वे इस कोर्स में दाखिला लेने वाले सबसे पहले छात्र बन गए हैं. आपको याद दिला दें कि, ‘कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र पुनर्मिलन 2021 कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जापानी भाषा के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने की इच्छा जाहिर की थी. एडमिशन मिलने के बाद खट्टर ने कहा कि, ‘बचपन से विदेशी भाषा सीखना चाहता था अब मौका मिला है’. हालांकि वो पहले डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन मेडिकल की परीक्षा पास नहीं कर पाए थे. तो राजनीति के अखाड़े में हाथ आजमाने उतर गए. खट्टर ने अब जापानी सीखने की तैयारी कर ली है
बचपन से ही सीखना चाहता था विदेशी भाषा- खट्टर
अपने पढ़ाई को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, ‘शिक्षा कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में ग्रहण कर सकता है, सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. उनका बचपन से ही विदेशी भाषा सीखने के प्रति लगाव रहा है, इसलिए उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए जापानी भाषा के कोर्स में दाखिला लिया है’. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने जापानी भाषा कोर्स के प्रथम विद्यार्थी बनने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, ‘यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. मुख्यमंत्री के इस कोर्स में दाखिला लेने से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में उत्साह और जोश का संचार होगा’.
यह भी पढ़ें- MSP सहित विभिन्न मांगों पर अड़े किसानों नें संसद मार्च किया स्थगित तो तोमर ने की घर लौटने की अपील
डॉक्टर बनने के लिए दिल्ली गए थे सीएम खट्टर
आपको बता दें कि CM खट्टर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली गए थे. लेकिन, खराब परिस्थितियों के चलते इस मंजिल तक पहुंचने में असफल रहे. इसके बाद दिल्ली के सदर बाजार में कपड़े की दुकान, संघ की पाठशाला और साथ में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और संघ की गतिविधियों से हरियाणा के मुख्यमंत्री के पद तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा. बता दें कि ये पहली बार होगा, जब हरियाणा का कोई मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का छात्र बनेगा. हरियाणा के सीएम से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास यूनिवर्सिटी की डिग्री है. सीएम केजरीवाल ने अपने छात्र जीवन में प्री-इंजीनियरिंग में केयू के 1984-1985 में टॉप-7 की सूची में स्थान बनाया था.
सीएम खट्टर का एक तो कुलपति का तीन रोल नंबर
इस कोर्स में मुख्यमंत्री के अलावा हरियाणा सरकार और स्वायत्त संस्थान के 5 अन्य उच्चाधिकारियों ने भी जापानी संस्कृति एवं भाषा के बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स (3 महीने का कोर्स) में दाखिला लिया है. इनमें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आईएएस वी. उमाशंकर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, आईआरएस योगेंद्र चौधरी, पवन कुमार और अनंत प्रकाश पांडेय शामिल हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल को रोल नंबर एक मिला है, जबकि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा को रोल नंबर तीन मिला है.
यह भी पढ़े: ‘ममता-स्वामी’ की जुगलबंदी आने वाले चुनावों में खिला सकती है गुल! भाजपा के लिए बजी खतरे की घंटी
‘सरकार के प्रतिनिधियों के लिए ऑनलाइन कोर्स’
यूनिवर्सिटी के विदेशी भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. ब्रजेश साहनी ने बताया कि, ‘ऑनलाइन कोर्स खास तौर से सरकार के प्रतिनिधियों और शीर्ष अधिकारियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत और जापान के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है. अब सीएम मनोहर लाल खट्टर जापानी भाषा की पढ़ाई करेंगे.इस कोर्स में जापानी भाषा को समझना और पढ़ना सिखाया जाएगा’