केंद्र की गलत नीतियों के कारण बिगड़ रही है देश की व्यवस्थाएं- महंगाई को लेकर सीएम गहलोत की प्रेसवार्ता: आगामी 12 दिसंबर को कांग्रेस करेगी जन जागरण अभियान की शुरआत, जिसके तहत आसमान छूती मंहगाई के खिलाफ दिल्ली में आयोजित होने जा रही ‘महंगाई हटाओ रैली’, इस रैली को लेकर राजस्था के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता, कहा- ‘भारत सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में बढ़ रही है महंगाई, जिससे बिगड़ रही है सभी व्यवस्थाएं, अभी तो 5 राज्यों में है चुनाव प्रस्तावित, इस कारण रोज नहीं बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम, केंद्र सरकार को ये समझना चाहिए कि मजबूत राज्यों से ही देश का हो सकेगा विकास संभव, राज्यों को मिलने वाला हिस्सा हो गया है बंद, महंगाई का सीधा असर पड़ता है आम आदमी पर जिसके कारण बिगड़ जाता है गृहणियों का बजट, आज इस देश के लोगों की जेबें हो रही है खाली, लेकिन केंद्र सरकार नहीं करना चाहती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात, इसलिए हम चाहते हैं कि दिल्ली में होने वाली रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता लें हिस्सा, कर्ज लेकर राज्य सरकार काम चला रही है, यह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है, केंद्र ने रोक लिया है जीएसटी का पैसा’

screenshot (9)
screenshot (9)
Google search engine